Rajat Dalal की मां की बातें सुन शर्म से लाल हुए Karanveer-Chum Darang, आपने सुना…?
Bigg Boss 18 Family Week: टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) अकसर सुर्ख़ियों में रहता है. खास कर तब जब बिग बॉस में फॅमिली वीक (Bigg Boss 18 Family Week) होता है. ऐसे में जब बिग बॉस 18 का फैमिली वीक हो तो वो कैसे सुर्खियों से बच सकता है. इस फॅमिली वीक ने न केवल दर्शकों को हैरान किया है बल्कि घर का माहौल बदल कर रख दिया है. सभी कंटेस्टेंट अपने घरवालों से मिलकर काफी इमोशनल हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर करण और रजत की राइवलरी भी खत्म हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया जिससे माहौल तो बदला ही इसके साथ ही लोग शर्माने लगे.
क्या बोल गई रजत की मां?
बिग बॉस 18 के फैमिली वीक के दौरान डाइनिंग एरिया में सभी कंटेस्टेंट अपने घरवालों के साथ बैठे थे. चुम अपनी मां के साथ, शिल्पा अपनी बेटी के साथ, रजत अपनी मां के साथ, विवियन, अविनाश, श्रुतिका, कशिश सभी एक साथ रजत की मां के साथ मस्ती कर रहे थे. तभी रजत की मां मजाकिया अंदाज में करण से बोलती हैं, “करण ने तो सीख ली होगी चुम की भाषा? बड़े अच्छे लगते हो तुम दोनों बाथरूम में साथ में.” करणवीर इसका जवाब देते हुए कहते हैं, “हम लोग पूरे घर में घूमते हैं.” रजत का मां की बात सुनकर चुम और करणवीर शर्माने लगते हैं. चुम की मां और वहां मौजूद सभी लोग भी शोर मचाने लग जाते हैं.
क्या है बाथरुम वीडियो का राज
बिग बॉस 18 से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में चुम और करणवीर बाथरूम में एक साथ जाते दिखे थे. दरअसल दोनों बाथरूम की सफाई कर रहे थे, इस दौरान करणवीर को चुम कुछ दिखाने के लिए बाथरूम में बुलाती हैं. वो हाथ में गारबेज बैग ले दरवाजा बंद कर देते हैं. फिर चुम भी अपने हाथों से करण के साथ अपने आपको बंद कर लेती हैं. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस कयास लगाने लगे की दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर प्यार पनप रहा है.
यह भी पढे़ं: सिडनी में भी Virat Kohli का फ्लॉप शो, बाहर जाती गेंद पर गंवाया विकेट, कब थमेगा ये सिलसिला?
Big Boss 18 में क्या चुम और करण की दोस्ती
Big Boss 18 के शुरू दिन से चुम और करणवीर की दोस्ती पहले दिन से बनी हुई है. दोनों एक-दूसरे के प्रति काफी लॉयल हैं. साथ में काफी टाइम भी स्पेंड करते हैं. नॉमिनेशन से लेकर टास्क के दौरान दोनों को एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेते हुए देखा गया है. चुम के टाइमगॉड के दौरान उन्होंने अपने फ्रेंड करणवीर को सेव किया. वहीं करण के बर्थडे पर चुम को सबसे ज्यादा एक्साइटेड देखा गया. दोनों के रिश्ते को काफी क्यूट माना जाता है.