कैटरीना और विक्की ने बेटे के लिए चुना संस्कृत का बेहद शुभ नाम, जानें क्या है इसका मतलब
विक्की और कैटरीना
Vicky-Katrina Son Name: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में पेरेंट्स बने इस पावर कपल ने आखिरकार अपने लाडले बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है. विक्की और कैटरीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने बेटे के नाम ऐलान किया.
विक्की और कैटरीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें कैप्शन दिया- “हमारी उम्मीद की किरण- विहान कौशल. दुआएं कुबूल हुईं, ज़िंदगी खूबसूरत है, हमारी दुनिया पल भर में बदल गई, शब्दों से परे आभार.” जैसे ही यह नाम सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस इस नाम के मतलब की चर्चा करने लगे हैं.
‘विहान’ नाम का क्या है मतलब?
‘विहान’ एक संस्कृत मूल का शब्द है, जो न केवल सुनने में आधुनिक है, बल्कि इसका आध्यात्मिक और प्राकृतिक महत्व भी बहुत गहरा है. विहान का सबसे मुख्य अर्थ है ‘सुबह की पहली किरण’ या ‘भोर’. यह दिन की नई शुरुआत का प्रतीक है. प्रतीकात्मक रूप से, यह नाम एक नई उम्मीद, ताजगी और अज्ञानता के अंधेरे को मिटाकर ज्ञान के प्रकाश के आगमन को दर्शाता है. इस नाम को बहुत शुभ माना जाता है, जो सकारात्मक ऊर्जा और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
यह भी पढ़ें: Akhanda 2 OTT Release: आगे बढ़ गई ‘अखंडा 2’ की ओटीटी रिलीज डेट? जानिए कब और कहां होगी रिलीज
फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाइयां
जैसे ही विक्की और कैटरीना ने सोशल मीडिया पर नाम शेयर किया, कमेंट बॉक्स बधाइयों से भर गया. उनके फैंस के साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी दोनों को बधाई दी और विहान का आशीर्वाद दिया. इनमें दीया मिर्जा, भूमि पेडनेकर और परिणीति चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं.