Toxic Release Date: ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी का धमाकेदार लुक आउट, जानें फिल्म की रिलीज डेट

Toxic Release Date: 'KGF' के बाद 'टॉक्सिक' साउथ सुपरस्टार यश की अगली बड़ी फिल्म है. यश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है.
Toxic Kiara Advani Yash

‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी

Toxic Release Date: ‘KGF’ के बाद ‘टॉक्सिक’ साउथ सुपरस्टार यश की अगली बड़ी फिल्म है. यश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है. जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. हाल ही में मेकर्स ने कियारा का ‘फर्स्ट लुक’ पोस्टर जारी किया है, जिसने फिल्म की हाइप बढ़ा दी है.

कैसा है कियारा आडवाणी का पहला लुक?

जारी किए गए पोस्टर में कियारा आडवाणी अब तक के सबसे अलग और इंटेंस अवतार में नजर आ रही हैं. पोस्टर में कियारा ने विंटेज डार्क आउटफिट पहना हुआ है. उनके चेहरे पर गंभीरता है, जो संकेत देता है कि फिल्म में उनका किरदार केवल ‘ग्लैमर’ तक लिमिटेड नहीं है. पोस्टर के बैकग्राउंड में धुंध और डार्क कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो फिल्म के टाइटल ‘टॉक्सिक’ के साथ पूरी तरह मेल खाता है.

एक नई ‘पैन-इंडिया’ जोड़ी

‘टॉक्सिक’ में पहली बार यश और कियारा आडवाणी की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. कियारा के अलावा फिल्म में नयनतारा के होने की भी खबरें हैं, जो यश की बहन का किरदार निभा सकती हैं. फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास ने बताया कि कियारा को इस भूमिका के लिए उनकी बेहतरीन अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से चुना गया है.

यह भी पढ़ें: “जिंदा हूं और ठीक हूं”, कार हादसे के बाद एक्ट्रेस नोरा फतेही का पहला बयान

क्यों खास है ‘टॉक्सिक’?

‘टॉक्सिक’ एक एक्शन से भरपूर गैंगस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी गोवा के ड्रग माफिया के आस-पास घुमेगी है. फिल्म का बजट लगभग 200-250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर गीतू मोहनदास इस बार एक ऐसी कहानी लेकर आ रही हैं जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी.

ज़रूर पढ़ें