Kiara-Sidharth बनने वाले हैं माता-पिता, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी
Kiara-Sidharth
Kiara-Sidharth: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. स्टार कपल ने इस बात का ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया. कई बॉलीवुड सितारों के साथ उनके फैंस भी उनको बधाई देने लगे.
कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट. जल्द ही आ रहा है.” इसके साथ एक क्यूट सी तस्वीर भी शेयर की जिसमें उन्होंने एक बच्चे का मोजा पकड़ा हुआ है.
कई सितारों ने दी बधाई
सिद्धार्थ-कियारा के इस ऐलान के बाद उनकी पोस्ट पर कई सितारों ने रिएक्ट किया है. जिसमें करीना कपूर, समांथा, ईशान खट्टर, फरहान अख्तर और रशमिका मंधाना जैसे नाम शामिल हैं. ईशान ने लिखा, ‘बधाई हो दोस्तों! और आप जल्दी बड़े हो जाओ छोटे. आपका सफर आसान हो.’ सामांथा ने लिखा, ‘ मुबारक हो.’ फरहान अख्तर ने लिखा, ‘मुबारक हो.’ रश्मिका मंदाना ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाइयां.’
यह भी पढ़ें: सलमान खान की शादी के लिए Rakhi Sawant ने ढूंढी दुल्हन! पाकिस्तान की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को बताया भाभी
2020 में शाही अंदाज में की थी शादी
सिद्धार्थ-कियारा में लंबी डेटिंग के बाद 2020 में राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. शादी में दोनों के परिवार के कुछ ही लोगा पहुंचे थे. इसके बाद दोनों ने मुंबई में एक ग्रेंड रिसेप्शन का आयोजन किया था. इसमें फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे पहुंचे थे. कियारा-सिद्धार्थ की लव-स्टोरी फिल्म शेरशाह की शुटिंग के दौरान शुरु हुई थी. इसके बाद दोनों ने कई साल तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था.