‘The Great Indian Kapil Show’ छोड़ने वाले हैं Kiku sharda? अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्या है सच

Kapil Sharma Show: हाल ही में खबरें आई थीं कि कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को अलविदा कह रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कीकू और कृष्णा अभिषेक के बीच सेट पर हुई बहस के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है.
Kiku Sharda Fight with Krushna Abhishek

कीकू शारदा की कृष्णा अभिषेक से लड़ाई!

Kiku Sharda: मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) छोड़ने की अफवाहों ने हाल ही में सुर्खियां बटोरी थीं. कहा जा रहा था कि कीकू और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच अनबन के कारण वे शो से ब्रेक ले रहे हैं. हालांकि, अब शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सच्चाई सामने लाई है. कीकू शारदा शो का हिस्सा बने रहेंगे और एक नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में भी नजर आएंगे.

कीकू के शो छोड़ने की अफवाहें

हाल ही में खबरें आई थीं कि कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को अलविदा कह रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कीकू और कृष्णा अभिषेक के बीच सेट पर हुई बहस के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. एक वायरल वीडियो में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई गई थी, जिसे फैंस ने गंभीरता से ले लिया. हालांकि, यह सब महज एक अफवाह साबित हुई.

अर्चना ने किया खुलासा

शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया कि कीकू शारदा शो नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा- ‘ये बिल्कुल भी सच नहीं है.’ एक सूत्र ने भी पुष्टि की कि कीकू ने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘राइज एंड फॉल’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है. फैंस उन्हें शो के आगामी एपिसोड्स में देख सकेंगे.

नए शो में नजर आएंगे कीकू

कीकू शारदा नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा. इस शो को ‘शार्क टैंक’ फेम बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे. शो में अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, कुब्रा सैत और भोजपुरी स्टार पवन सिंह जैसे सितारे भी शामिल हैं. इसका कॉन्सेप्ट बिग बॉस की तरह बताया जा रहा है. कीकू इस शो के लिए अस्थायी रूप से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन वे कपिल शर्मा के शो में वापसी करेंगे.

अनबन सिर्फ ऑन-स्क्रीन

वायरल वीडियो में कीकू और कृष्णा अभिषेक के बीच बहस को कुछ लोगों ने असली मान लिया था. हालांकि, सूत्रों ने साफ किया कि यह ऑन-स्क्रीन मजाक का हिस्सा था. दोनों की रियल लाइफ में दोस्ती बरकरार है और कोई विवाद नहीं है. कीकू और कृष्णा की जोड़ी शो में फैंस को हंसाने के लिए जानी जाती है.

यह भी पढ़ें: UP News: समोसे लेकर नहीं आया पति तो पत्नी ने की पिटाई, मायकेवालों को बुलाया, पंचायत में भी हुआ जमकर

बता दें कि, कीकू पिछले 11 सालों से कपिल शर्मा के शो का हिस्सा हैं. उन्होंने कई इंटरव्यूज में बताया कि कपिल के साथ काम करने से उनकी जिंदगी बदल गई और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. कीकू अक्सर शो में महिला किरदार निभाते हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने क्राफ्ट के लिए कुछ भी कर सकते हैं और महिला किरदार निभाने में उन्हें कभी हिचकिचाहट नहीं हुई.

ज़रूर पढ़ें