Jolly LLB 3 Box Office collection Day 13: जॉली एलएलबी 3 का जलवा,100 करोड़ के पार पहुंची अक्षय-अरशद की फिल्म

Jolly LLB 3 Box Office collection Day 13: रिपोर्ट्स के मुतालिक जॉली एलएलबी 3 ने बुधवार के शुरुआती दिन में 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
Jolly LLB 3 Collection Day 13

जॉली एलएलबी 3

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 13: साल 2013 में आई अरशद वारसी की जॉली एलएलबी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सिनेमा जगत में खूब धमाल मचाया था. वहीं 19 सितंबर को आई सीक्वल फिल्म जॉली एलएलबी 3 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं. इस बीच कमाई के मामले में जॉली एलएलबी 3 कई दूसरी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. वहीं अब फिल्म के 13 वें दिन यानी बुधवार के शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुका है.

19 सितंबर को हुई थी रिलीज

जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अरशद और अक्षय की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. सौरभ शुक्ला की जज के रूप में शानदार वापसी हुई है. जाली एलएलबी 3 को क्रिटिक्स के शानदार रिव्यू मिले हैं. अगर जॉली एलएलबी 3 के पहले दिन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, यह फिल्म 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं अब इसके 13वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं.

13वें दिन इतना हुआ कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉली एलएलबी-3 ने बुधवार के शुरुआती दिन में 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. फाइनल रिपोर्ट आने तक कलेक्शन और बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें-अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान, जानिए कितनी है संपत्ति

पहले दिन से 13वें दिन तक कितना हुआ कलेक्शन

जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अपने पहले ही दिन से करोड़ों रुपये की कलेक्शन कर रही है. पहले दिन में 12.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन में 20 करोड़, तीसरे दिन में 21 करोड़, चौथे दिन में 5.5 करोड़, पांचवें दिन 6.5 करोड़, छठवें दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन 4 करोड़, आठवें दिन 3.75 करोड़, नौवें दिन 6.5 करोड़ रुपये, दसवें दिन 6.25 करोड़, ग्यारवें दिन 2.75 करोड़, बारवें दिन 3.75 करोड़ और तेरवें दिन 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

ज़रूर पढ़ें