अक्षरा सिंह, खेसारी लाल या पवन सिंह? जानिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कौन है सबसे अमीर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब खेसारी लाल यादव भी अपने स्टारडम के दम पर मैदान में उतर सकते हैं. फिलहाल उन्होंने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है
Pawan Singh, Akshara Singh, Khesari Lal Yadav

पवन सिंह, अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव

Bihar Election 2025: पवन सिंह, अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सितारे इंटरटेनमेंट के बड़े पर्दे पर राज करते हैं, लेकिन अब उनका ये स्टारडम राजनीति के गलियारों में भी छाने को भी तैयार है. इन दिनों बिहार की राजनीति गरमाई हुई है, हो भी क्यों न भला…आखिर बिहार विधानसभा चुनाव करीब जो है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के चुनावी मैदान में उतरने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भोजपुरी एक्टर्स की भी चर्चा भी होने लगी है. इसी के साथ पवन सिंह का घरेलू मैटर भी अब पब्लिक हो चुका है. जिस पर खेसारी लाल यादव जैसे स्टार ने बोलना शुरू कर दिया है. इस बीच, आइए जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा के चहेते सितारों की नेटवर्थ कितनी है. 

इतनी है अक्षरा सिंह की नेटवर्थ

भोजपुरी इंडस्ट्री में वैसे तो कई एक्ट्रसेस का खूब बोलबाला रहा है. इन्ही में से एक हैं अक्षरा सिंह, जिनका नाम सबसे ऊपर आता है और येसबसे ज्यादा कमाई करती हैं. एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है. इससे पहले अक्षरा सिंह को प्रशांत किशोर के साथ भी देखा गया था. अक्षरा सिंह की नेटवर्थ की बात करें तो ये 50 करोड़ से ज्यादा है.

भोजपुरी पावर स्टार की कितनी है संपत्ति?

आज के समय में पवन सिंह सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज़बरदस्त है कि उन्हें भोजपुरी का “पावर स्टार” कहा जाता है. अब वो बीजेपी के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं और जनता के बीच अपनी लोकप्रियता को वोटों में बदलने की तैयारी में हैं.

हालांकि चुनावी मैदान में कदम रखने से पहले उनकी शादीशुदा जिंदगी का मामला भी तूल पकड़ चुका है. इसके चलते वे फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. वहीं नेटवर्थ की बात करें तो पवन सिंह लगभग 16 से 17 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

जानिए कितनी है खेसारी लाल यादव की संपत्ति ?

बिहार विधानसभा चुनाव में अब खेसारी लाल यादव भी अपने स्टारडम के दम पर मैदान में उतर सकते हैं. फिलहाल उन्होंने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन चर्चा है कि आरजेडी के टिकट पर वो चुनाव लड़ सकते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है. नेटवर्थ की बात करें, तो खेसारी लाल लगभग 18 से 20 करोड़ के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें-अकूत दौलत की मालकिन हैं बिहार की सिंगिंग सनसनी मैथिली ठाकुर, एक शो का करती हैं इतना चार्ज!

15 करोड़ के मालिक हैं रितेश पांडे

इस बार भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे भी बिहार के चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज जॉइन की है और चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें जनता के बीच सीधे पहचान और समर्थन दिलाते हैं.

वहीं रितेश पांडे की नेटवर्थ की बात करें, तो वे लगभग 15 करोड़ के मालिक हैं. फिलहाल, देखना दिलचस्प होगा कि पैसे से अमीर ये स्टार्स चुनावों में जनता के दिलों में कितनी जगह बना पाते हैं.

ज़रूर पढ़ें