शादी के बंधन में बंधी कुमार विश्वास की बेटी, जानें कौन हैं Agrata के पति Pavitra Khandelwal

Agrata-Pavitra Khandelwal Wedding: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी उदयपुर शहर की पिछोला झील किनारे बने फाइव स्टार होटल 'द लीला पैलेस' में हुई. दोनों के शादी हिंदु रीति-रिवाज से हुई. यह शादी क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई.
Agrata-Pavitra Khandelwal Wedding

Agrata-Pavitra Khandelwal Wedding: रविवार देर शाम देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी उदयपुर शहर की पिछोला झील किनारे बने फाइव स्टार होटल ‘द लीला पैलेस’ में हुई. दोनों के शादी हिंदु रीति-रिवाज से हुई. यह शादी क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई. ऐसे में हर कोई अब यह जाना चाहता है कि कुमार विश्वाश ने अपनी लाडली बेटी के लिए किसे चुना है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल…

रविवार शाम हुई इस शादी में दुल्हन बनी अग्रता लाल रंग के जोड़े में नजर आईं. वहीं, दूल्हे ने गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी थी. वहीं, फेरों के बाद दूल्हा-दुल्हन और दोनों के परिवार ने साथ में डिनर किया.

कौन हैं पवित्र खंडेलवाल?

अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल एक बिजनस परिवार हैं. पवित्र खुद एक सफल बिजनेसमैन हैं. उन्होंने बिजनेस जगत में अपना एक नया मुकाम हासिल किया है. उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स में कार्यरत हैं. वो खुद विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं. उन्होंने अपने दम पर अपना मुकाम हासिल किया है. उनके बिजनेस स्किल्स को लेकर उनकी खूब तारीफ होती रही है.

खुद की कंपनी चला रही अग्रता

वहीं अग्रता की बात करें तो वह कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं. अग्रता ने अपनी शिक्षा विदेश से पूरी की है. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से स्कूली पढ़ाई के बाद इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री ली. इसके अलावा, नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स भी किया. अग्रता न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल रही हैं, बल्कि वह ‘डिजिटल खिड़की’ नामक कंपनी की डायरेक्टर भी हैं. कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू ने लंदन के प्रतिष्ठित किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की है.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार को लगी किसकी नजर? महज तीन मिनट में निवेशकों के 1.33 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

अग्रता और पवित्र की पिछले साल अप्रैल में सगाई और रोका हुआ था. 28 फरवरी से 2 मार्च तक चले इस शादी समारोह में कई दिग्गज हस्तियों ने भी शिरकत की. इनमें सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे प्रसिद्ध गायकों ने प्रस्तुतियां दीं.

ज़रूर पढ़ें