‘गद्दार नजर वो आए…’, Eknath Shinde पर Kunal Kamra ने की ऐसी टिप्पणी, शिवसैनिकों ने तोड़ दिया कॉमेडियन का स्टूडियो, FIR दर्ज

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है. जिसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) भड़क गई है. शिवसैनिकों ने कॉमेडियन का स्टूडियो को तोड़ दिया है.
Kunal Kamra Controversy

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर कसा तंज

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) विवादों में फंस गए हैं. कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर तंज कसा है. जिसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) भड़क गई है. शिवसैनिकों ने कॉमेडियन का स्टूडियो को तोड़ दिया है. इसके साथ ही कुणाल के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई है.

कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने कॉमेडी के बाद विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री पर तंज कसना उनको भारी पड़ गया है. उनके इस तंज पर शिवसैनिक एक्टिव हो गए हैं. और खूब बवाल हो रहा है. पॉलिटिकल कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर कॉमेडी की. जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर कड़ा निशाना साधा. उन्होंने अपने के गाने के जरिए शिंदे को ‘गद्दार’ कहा है. कुणाल ने शाहरुख खान की ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गान पर एकनाथ शिंदे पर गाना लिखा. जिसमें कॉमेडियन ने शिंदे को ‘गद्दार’, ‘दल बदलू’ और ‘थाली में छेद करने वाला’ बताया है.

कुणाल कामरा के जिस गाने पर बवाल हुआ है उसके बोल…

“ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए.
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए.
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय.
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए.
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए.
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे.
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!

कॉमेडियन ने अपने एक शो में इसी गाने को गाया। कुणाल ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी डाला है. इसी गाने के इस विवादित बयान के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुंबई स्थित स्टूडियो में गुस्साए शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी और अमित साह पर भी निशाना साधा है. इस विवादित बयान के बाद थार थाने में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें: MP-CG News LIVE: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM मोहन लेंगे कैबिनेट बैठक

‘Habitat Studio’ अस्थायी रूप से हुआ बंद

शिंदे पर तंज के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने वाले हैबिटेट स्टूडियो (Habitat Studio) को अस्थायी रूप से बंद होने की घोषणा कर दी गई है. हैबिटेट स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा- ‘हमारे खिलाफ हुए बर्बरता के कृत्यों से स्तब्ध, चिंतित और बेहद दुखी हैं. कलाकार अपनी राय और क्रिएटिव च्वाइसेज के लिए खुद जिम्मेदार हैं. हमें किसी भी आर्टिस्ट के द्वारा प्रदर्शन की सामग्री में कभी शामिल नहीं किया गया. लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने पर मजबूर किया है कि हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे कि हम प्रदर्शनकर्ता के लिए एक प्रॉक्सी हों.

दरअसल, कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे, शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी पर तंज कसा. कॉमेडियन ने अपने शो में महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स और चुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा- ‘शिवसेना, बीजेपी से बाहर आ गई. फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई. फिर एनसीपी, एनसीपी से निकल गई. एक मतदाता को 9 बटन दे दिए गए. हर कोई कंफ्यूज था. पार्टी की शुरुआत एक व्यक्ति ने की थी. वो ठाणे से आते हैं. मुंबई का एक बड़ा जिला है.’ इसके बाद कुणाल ने वो गाना गाया, जिसमें एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें ‘गद्दार’ कहा.’

यह भी पढ़ें: Bhopal: मध्य प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार; भोपाल स्टेशन पर किफायती दरों पर मिलेंगी हाई फाई सुविधाएं

शिवसेना स्टाइल में होगा ट्रीटमेंट

इस पूरे मामले पर शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने धमकिया लहजे में कहा- ‘कॉमेडियन का शिवसेना स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे. मुंबई पुलिस तुरंत कुणाल कामरा को गिरफ्तार करें. उपमुख्यमंत्री को लेकर इस तरह शब्दों का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गाने से मिर्ची लग गई- संजय राउत

इधर, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने X पर पोस्ट कर लिखा- ‘कुणाल कामरा एक जाने-माने लेखक और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्यात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लग गई. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड़ दिया. देवेंद्र जी, आप कमजोर गृहमंत्री हो!’

ज़रूर पढ़ें