‘नहीं मांगूंगा माफी…’, एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर Kunal Kamra का पहला रिएक्शन, पुलिस से व्हाट्सएप पर कॉमेडियन को भेजा समन
कुणाल कामरा की प्रतिक्रिया
Kunal Kamra Controversy: जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) के ऊपर विवादित बयान दिया है. जिसे लेकर 23 मार्च से ही शिवसेना कार्यकर्त्ता गुस्से में हैं. शिवसैनिकों ने रविवार रात Habitat Studio में तोड़फोड़ किया है. यह Studio वहीं है जहां पर कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर विवादित गाना गया था.
विवाद के बीच कॉमेडियन का पहला स्टेटमेंट
यह विवाद इतना बढ़ गया है कि कामरा के खिलाफ FIR तक दर्ज हो गया है. कई शिवसैनिकों ने कुणाल को धमकी भी दी है. जिसके बाद 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अब शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद पर कॉमेडियन कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन सामने आया है. कुणाल ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट जारी किया.
जिसमें कुणाल ने कहा- ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है. यह कुछ ऐसा है जो अजित पवार (फर्स्ट डिप्टी CM) ने एकनाथ शिंदे (सेकेंड डिप्टी CM) के बारे में कहा था. मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार भी नहीं करूंगा.’
कॉमेडियन के उपमुख्यमंत्री पर दिए विवादित टिप्पणी के बाद भारी बवाल खड़ा हो गया है. कॉमेडियन ने ना केवल एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की बल्कि उन्होंने शिवसेना और बीजेपी पर भी तंज कसा. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में मुद्दा गरमा गया है. जहां विपक्ष के नेताओं ने कामरा की बात पर सहमति जताई, वहीं शिवसैनिकों ने कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस बवाल के बीच कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन सामने आया है. जिसमें उन्होंने मांफी नहीं मांगने की बात कहते हुए कई चीजें लिखी है.
यह भी पढ़ें: KL Rahul-Athiya Shetty के घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
कॉमेडियन कामरा ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर लिखा- ‘भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने को तैयार हूं.’
उन्होंने अपनी बातों को समाप्त करते हुए लिखा- ‘क्या कानून उन लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने यह तय किया है कि मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ की जा सकती है. मुझे यकीन है कि अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आपको वही गाना सुनाया जाएगा, जिससे आप नफरत करते हैं. इसके साथ ही मैं भीड़ से डरने वाले नहीं हूं. ना ही बिस्तर के नीचे छुपकर इस विवाद के खत्म होने का इंतजार करूंगा.’
अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज पर करेंगे कामरा
कुणाल कामरा ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की निंदा करते हुए अपने अगले शो के बारे में भी जानकारी दी है. कमरा ने बताया कि उनका अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज पर करेंगे.
व्हाट्सएप पर पुलिस ने भेजा समन
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर विवादित टिप्पणी के बाद कॉमेडियन कामरा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. इस मामले में अब कुणाल को पुलिस ने समन भेजा है. पहले MIDC पुलिस ने कुणाल के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर FIR दर्ज किया. जिसे आगे जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर किया गया था.
कुणाल कामरा को खार पुलिस ने उनके घर पर समन भेजा है. कुणाल फिलहाल मुंबई में नहीं है, इसीलिए पुलिस के समन को उनके पिता को हैंडओवर किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए भी कॉमेडियन को समन भेजा है. इसमें उन्हें पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया
कुणाल कामरा विवाद पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है. हम व्यंग को समझते है. लेकिन एक सीमा होना चाहिए. बीबीसी मराठी से डिप्टी सीएम ने ये बात कही.
क्या है पूरा विवाद ?
23 मार्च को कॉमेडियन कुणाल कामरा के अपने सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग शेयर किया था. जिसे उन्होंने ‘नया भारत’ लिख कर पोस्ट शेयर किया था. जिसमें कॉमेडियन ने शिंदे को ‘गद्दार’, दल-बदलू सहित कई विवादित शब्द बोले हैं.