OTT Release This Weak: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये 5 धांसू फिल्में, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देखें
द लॉस्ट बस फिल्म
New OTT Releases 2025: अगर आप भी OTT प्लेटफॉर्म के लवर हैं तो यह खबर आपके लिए है. हर हफ्ते के शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और पसंदीदा बेव सीरीज रिलीज होते हैं, जिसे हम घर बैठे आसानी से देख सकते हैं. इस हफ्ते भी फैंटेसी रोमांस, क्राइम ड्रामा, सर्वाइवल थ्रिलर और दिल को छू लेने वाली कहानियों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सी पांच नई फिल्में हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म में देखने को मिलेंगी.
मधरासी फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी
‘मधरासी’ जो कि एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एआर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित की गई है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो, प्रीमनाथ, एक सख्त एनआईए अधिकारी, एक सिंडिकेट की तमिलनाडु में हथियारों की तस्करी की साजिश का पर्दाफाश करता है.
रघु जिसने अपने परिवार को खो दिया है, मलाथी से प्यार करता है, लेकिन मिशन में उलझ जाता है. जब चिराग मलाथी का अपहरण कर लेता है, तो रघु और प्रीमनाथ को विराट के गिरोह को रोकने के लिए वक्त से जंग लड़नी पड़ती है. वहीं यह फिल्म कई भाषाओं में उपलाभ होगी.
“जिनी, मेक अ विश” नेटफ्लिक्स पर
“जिनी, मेक अ विश” यह एक साउथ कोरियन फैंटेसी रोमांस के-ड्रामा है, जिसमें अभिनेता बे सूज़ी और किम वू-बिन हैं. इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की है जो गलती से हजार साल बाद एक जिन्न को आज़ाद कर देती है और उसकी जिंदगी जादुई ताकतों से पूरी तरह बदल जाती है. इसमें भावनात्मक पल और कल्पनात्मक अंदाज देखने को मिलेगा. इस फिल को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
“स्टीव” नेटफ्लिक्स पर
“स्टीव” एक ड्रामा फिल्म है और यह 2025 में ही रिलीज हुई थी. यह फिल्म मैक्स पोर्टर के उपन्यास ‘शाई’ पर आधारित है. सिलीअन मर्फी, ट्रेसी उलमैन, जे लायकरगो, सिम्बी अजिकावो और एमिली वॉटसन जैसे कलाकारों से सजी है.
इस कहानी की बात करें तो यह हेडटीचर स्टीव अपने सुधार विद्यालय को बचाने की कोशिश करते हुए मानसिक स्वास्थ्य से भी जूझ रहा है. साथ ही छात्र शाई अपनी हिंसक प्रवृत्तियों और नाजुक भावनाओं के बीच उलझा है, जहां उसे अपने अतीत और भविष्य में चुनाव करना है. यह ड्रामा फिल्म ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
“मॉन्स्टर: द एड गीन स्टोरी” सच्ची कहानी पर आधारित
“मॉन्स्टर: द एड गीन स्टोरी” एक क्राइम ड्रामा एंथोलॉजी सीरीज़ जो कि सजायाफ्ता सीरियल किलर एड गीन के जीवन पर आधारित है और एक सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फिल में अमेरिका के कुख्यात अपराधी एड गीन की कहानी दिखाई जाएगी. यह चौंकाने वाली सच्ची कहानी है एड गीन की, जो हत्या और कब्र खोदने जैसे अपराधों के लिए बदनाम था और हॉलीवुड के कई डरावने किरदारों की प्रेरणा बना. यह फिल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
“द लॉस्ट बस” एप्पल टीवी पर
“द लॉस्ट बस” 2018 के कैंप फायर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसमें मैथ्यू मैककोनाही, अमेरिका फेरेरा, युल वाज़क्वेज़ और एशली एटकिंसन मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी एक लापरवाह स्कूल बस ड्राइवर और एक समर्पित अध्यापिका की है जो 22 बच्चों को भयानक आग से बचाने के लिए जंग लड़ते हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म के एप्पल टीवी पर आएगी .