Lokah Chapter 1 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद OTT पर धूम मचाएगी कल्यानी प्रियदर्शन की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
लोकाह चैप्टर 1 ओटीटी रिलीज़
Lokah Chapter 1 OTT Release: दुलकर सलमान और कल्यानी प्रियदर्शन की ब्लॉकबस्टर फिल्म Lokah Chapter 1: Chandra सिनेमाघराें में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 28 अगस्त काे सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकाें ने इसे खूब पसंद किया था. सिनेमाघरों में करोड़ाें की कमाई करने के बाद अब ये फिल्म OTT पर अपना जलवा बिखेरने के लिए आ रही है.
कब और कहां होगी रिलीज?
123telugu.com की रिपोर्ट के मुताबिक, Lokah Chapter 1: Chandra ओटीटी प्लेटफार्म JioHotstar पर 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं ओटीटी पर रिलीज होने का अपडेट आने के बाद फैंस में खुशी की लहर है. हालांकि अभी तक फिल्म मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
TWIST: #LokahChapter1: Streaming From OCTOBER 23rd On Jio HOTSTAR🦇💥#KalyaniPriyadarshan | #Naslen | #SandyMaster | #TovinoThomas | #DulquerSalmaan | #JakesBejoy | #DominicArun 😎✌️⭐#LokahChapter1Chandra#LokahChapter1OnJioHotstar#LokahChapter1ChandraOnJioHotstar pic.twitter.com/8rd2cGfhqf
— OTT STREAM UPDATES (@newottupdates) October 7, 2025
बॉक्स ऑफिस पर की थी इतनी कमाई
लोका चैप्टर 1 चंद्रा 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. इसके बाद ये फिल्म 2025 की छठी 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लोका- चैप्टर 1’ चंद्रा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं, ये फिल्म मलयालम इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज भी छाई हुई है.
ये भी पढ़ें: रिलीज के 10 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है कांतारा चैप्टर 1, जल्द मारेगी 400 करोड़ क्लब में एंट्री
मुख्य किरदार में ये कलाकार
“लोका: चैप्टर 1-चंद्रा” में प्रियदर्शन मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने इसमें चंद्रा उर्फ़ कल्लियानकट्टू नीली का किरदार निभाया है. उनके साथ नस्लेन एक ब्रिटिश राज अधिकारी सनी कुरियन की भूमिका में हैं. सैंडी मास्टर इंस्पेक्टर नचियप्पा गौड़ा, अरुण कुरियन ने नैजल, और चंदू सलीमकुमार ने वेनु का किरदार निभाया है. फिल्म में दुलकर सलमान भी एक खास कैमियो में नजर आ रहे हैं, जहाँ वे “चार्ली” नामक दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म एक थ्रिलर-फैंटेसी स्टोरीलाइन पर आधारित है, जिसमें लोककथाओं और आधुनिक दृष्टिकोण का अनोखा संगम दिखाया गया है.