Maddock Films ने हॉरर यूनिवर्स की 8 नई फिल्मों का किया ऐलान, Stree 3 के साथ Bhediya 2 इस दिन होंगी रिलीज
Maddock Films: बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी का ट्रेंड सेट करने वाले निर्माता दिनेश विजान अपने मैडॉक फिल्म्स बैनर के तहत दर्शकों को एक बार फिर मनोरंजन का नया तड़का देने के लिए तैयार हैं. साल 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ से अपने हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत करने वाले दिनेश विजान ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं. ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है. इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अब उन्होंने अगले तीन सालों में 8 नई फिल्मों का ऐलान किया है.
2025 से 2028 तक का धमाकेदार लाइनअप
मैडॉक फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2025 से 2028 तक के लिए अपना फिल्मी लाइनअप साझा किया. इन फिल्मों की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है. साल 2027 में युनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म स्त्री 3 रिलीज होगी.
साल 2025
- थामा: दिवाली के मौके पर रिलीज होगी
(आयुष्मान खुराना की हॉरर यूनिवर्स में एंट्री) - शक्ति शालिनी: 31 दिसंबर को रिलीज होगी
साल 2026
- भेड़िया 2: 14 अगस्त को रिलीज होगी.
- चामुंडा: 4 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आएगी.
(आलिया भट्ट इस फिल्म में नजर आएंगी)
साल 2027
- स्त्री 3: 13 अगस्त को रिलीज होगी.
- महा मुंज्या: 24 दिसंबर को दर्शकों का मनोरंजन करेगी.
साल 2028
- पहला महायुद्ध: 11 अगस्त को रिलीज होगी.
- दूसरा महायुद्ध: 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.
दिनेश विजान का विजन है बड़ा
दिनेश विजान ने अपने इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को बॉलीवुड में एक अलग पहचान दी है. ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि दर्शकों को इस शैली से जोड़ने में भी कामयाबी पाई. 8 नई फिल्मों का यह ऐलान साबित करता है कि दिनेश विजान का विजन दर्शकों को लंबे समय तक एंटरटेन करने का है.
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की मां की बातें सुन शर्म से लाल हुए Karanveer-Chum Darang, आपने सुना…?
एवेंजर्स के जैसा बन रहा है युनिवर्स
मैडॉक फिल्म्स का हॉरर यूनिवर्स की अब चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया और मुंजिया शामिल हैं. अब इस यूनिवर्स में 8 और फिल्मों का ऐलान कर दिया है. थामा, शक्ति शालिनी, भेड़िया 2, चामुंडा, स्त्री 3, महा मुंज्या, पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध को मिलाकर यूनिवर्स 12 फिल्मों का हो जाएगा. पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध की कहानी में यूमिवर्स के सभी किरदार शामिल हो सकते हैं.