माही विज-जय भानुशाली शादी के 14 साल बाद हुए एक-दूसरे से अलग, कपल ने कहा- इस कहानी में कोई विलेन नहीं

Mahhi Vij And Jay Bhanushali: जय और माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने जिंदगी के सफ़र में अलग-अलग रास्ते अपनाने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके बावजूद वे एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि शांति, आत्मविकास, दयालुता और इंसानियत जैसे मूल्य उन्हें आगे भी मार्गदर्शन देते रहेंगे.
Mahhi Vij And Jay Bhanushali

माही विज-जय भानुशाली हुए अलग

Mahhi Vij And Jay Bhanushali: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल माही विज और जय भानुशाली ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. करीब 15 साल की शादी के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. इस सेपरेशन को लेकर जय और माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर स्थिति साफ की है. उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते के खत्म होने के पीछे किसी तीसरे व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं है और न ही इस कहानी में कोई ‘विलेन’ है.

जय और माही ने पोस्ट कर क्या लिखा ?

जय और माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने जिंदगी के सफर में अलग-अलग रास्ते अपनाने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके बावजूद वे एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि शांति, आत्मविकास, दयालुता और इंसानियत जैसे मूल्य उन्हें आगे भी मार्गदर्शन देते रहेंगे. अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर को लेकर दोनों ने कहा कि वे उनके लिए बेहतरीन माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे और बच्चों की जरूरतों व भलाई के लिए हर जरूरी कदम साथ मिलकर उठाएंगे.

Mahhi Vij-Jay shared the post
माही विज-जय ने पोस्ट शेयर किया

जय और माही ने आगे कहा कि वे अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे, लेकिन उनकी इस कहानी में कोई ‘विलेन’ नहीं है. इस फैसले के पीछे कोई नकारात्मक भावना नहीं है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले समझ लें कि उन्होंने ड्रामा के बजाय शांति और समझदारी को प्राथमिकता दी है. वे एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करते रहेंगे और हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपनी पारस्परिक इज्जत बनाए रखते हुए सभी से भी सम्मान और प्यार की उम्मीद करते हैं.

ये भी पढ़ें-लेडी लव माहिका शर्मा की बाहों में दिखे हार्दिक पांड्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

कब हुई थी जी और माही की शादी ?

बता दें कि जय और माही ने 2010 में शादी रचाई थी और उनकी शादी हमेशा ही चर्चा में रही. दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं. दो बच्चों, खुशी और राजवीर के वे फोस्टर पेरेंट्स हैं, जबकि 2019 में उन्हें बेटी तारा हुई. कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. तलाक को लेकर भी लंबे समय से अटकलें थीं, लेकिन उस समय उन्होंने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अब दोनों ने सार्वजनिक रूप से तलाक की पुष्टि कर दी है.

कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बच्चों के साथ मज़ेदार रील्स वीडियो शेयर करता रहता है. फिलहाल माही विज टीवी शो ‘सहर होने को है’ में नजर आ रही हैं.

ज़रूर पढ़ें