कोलकाता की मानसी घोष बनीं Indian Idol 15 की विनर, ट्रॉफी के साथ मिली 25 लाख की प्राइज मनी

मानसी घोष
Indian Idol 15 Winner: रविवार, 6 अप्रैल को इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) कके विनर का ऐलान कर दिया गया. इस बार Indian Idol 15 की विनर कोलकाता की मानसी घोष (Manasi Ghosh) बनीं हैं. कोलकाता की 24 साल की मानसी घोष ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है की.
मानसी को Indian Idol 15 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की भारी प्राइज मनी भी मिली है. शो के फिनाले एपिसोड में जब विनर के रूप में मानसी का नाम लिया गया तो उनकी खुशी साफ देखी गई. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड भी कर लिया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मानसी ने अपने इंडियन आइडल 15 के जर्नी का जिक्र किया. मानसी ने बताया- ‘फिनाले में मेरी फैमिली भी थीं. वो लोग रो रहे थे और मेरे लिए चियर कर रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे रिएक्ट करूं. लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं. जिंदगी अच्छे तरीके से बदली है. ये नेशनल प्लेटफॉर्म है और मुझे हर जगह से प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.’
इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर खर्च होगी प्राइज मनी
मीडिया से बात करते हुए मानसी ने बताया कि वो अपनी प्राइज मनी का कुछ हिस्सा अपने इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर खर्च करेंगी. इसक साथ ही वो कुछ पैसे कार पर खर्च करेंगी जो वो इस्तेमाल करेंगी.
मानसी ने आगे कहा- ‘मैंने हमेशा बादशाह सर और विशाल सर की ओर देखा है. श्रेया मैम भी स्वीट हैं. उनका कमेंट देना का तरीका मुझे पसंद है. विशाल सर स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं. जब भी वो इंप्रेस होते थे तो मुझे स्टैंडिंग ओवेशन देते थे.’
रिकॉर्ड किया बॉलीवुड ट्रैक
बता दें कि मानसी से अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड कर लिया है. इस बारे में बात करते हुए मानसी ने कहा- ‘आज के समय में बहुत सारे म्यूजिशियन हैं. लेकिन गुरु के पास जाना और उनसे सीखना आपको बहुत मदद करता है. आप सिर्फ प्लेबैक मौके की उम्मीद में नहीं बैठ सकते हैं. इसके बजाय आप खुद पर काम कीजिए.
यह भी पढ़ें: Prayagraj में सालार गाजी दरगाह पर चढ़कर युवकों ने लहराया भगवा झंडा, रामनवमी के जुलूस के बीच लगाए नारे, Video
उन्होंने आगे कहा- ‘मेरा बॉलीवुड डेब्यू सॉनग ललित पंडित और शान सर के साथ है. ये रिकॉर्ड भी हो चुका है. ये अपकमिंग फिल्म के लिए है. इसके बाद मैं बादशाह सर के साथ कुछ करने वाली हूं.’