‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…’ नहीं रहे बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’

Manoj Kumar Death: दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है. बॉलीवुड के 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
manoj_kumar

अभिनेता मनोज कुमार

Manoj Kumar Death: ‘है प्रीत जहां की रीत सदा… मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…’ ये गाना और गाने के सीन में नजर आने वाले एक्टर मनोज कुमार सबके जहन में बसे हुए हैं. बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है.वह क्रांति, उपकार जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर थे.

नहीं रहे मनोज कुमार

दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

PM मोदी ने जताया दुख

मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा-‘महान अभिनेता और फिल्ममेकर मनोज कुमार के निधन से गहरा दुख हुआ. वो भारतीय सिनेमा के आइकन थे, जिन्हें खासतौर पर उनके देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाएगा. देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी.उनके कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ाया है. वो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ऊं शांति.’

देशभक्ति की फिल्मों के लिए थे मशहूर

मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता था. वह देशभक्ति थीम वाली फिल्मों के लिए मशहूर थे. उनकी फिल्म शहीद (1965), उपकार (1967), पूरब और पश्चिम (1970), क्रांति और रोटी कपड़ा और मकान (1974) को लोगों ने खूब पसंद किया. यही वजह है कि उन्हें ‘भारत कुमार’ भी कहा जाता था.

ये भी पढ़ें- पंचायत सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, Amazon Prime पर इस दिन लौटेगी ‘फुलेरा एंड कंपनी’

पुरस्कार और सम्मान

भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए मनोज कुमार को 1992 में पद्म श्री और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

मनोज कुमार के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा-‘मनोज कुमार जी को देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्में बनाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा.’

अशोक पंडित ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि

भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- ‘महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे. यह उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी.’

ज़रूर पढ़ें