बेटी से घर की ‘नौकरानी’ तक…ऐसी है Mrs की कहानी, सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग में दिखी हर औरत के अस्तित्व की कहानी

Mrs. Trailer: 'मिसेज' का ट्रेलर एक लड़की के खुद के अस्तित्व को मिटा कर हाउसवाइफ बनने तक के सफर को दिखता है. कैसे वह अपने सपनों को पीछे छोड़कर किचन की चार दीवारी में कैद हो जाती है. दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के फिल्म का ये ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
Mrs Trailer

सान्या की फिल्म 'मिसेज' 7 फरवरी को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी

Mrs. Trailer: हर लड़कियों का सपना होता है कि वो एक दिन शादी कर के अपने ससुराल जाएगी. जहां वो अपने परिवार के साथ हसी खुशी अपना जीवन बिताती है. लेकिन ये लड़कियों का ये सपना तब टूट जाता है जब बेटी कह कर विदा करवाने वाले ससुराल वाले लड़कियों को बेटी-बहु नहीं बल्कि नौकरानी बना कर रख देते हैं. इन लड़कियों की अपनी कोई जिंदगी नहीं रहती. ऐसी ही एक कहानी लेकर आ रही हैं सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज.’ जिसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है.

हाउसवाइफ की कहानी

‘मिसेज’ का ट्रेलर एक लड़की के खुद के अस्तित्व को मिटा कर हाउसवाइफ बनने तक के सफर को दिखता है. कैसे वह अपने सपनों को पीछे छोड़कर किचन की चार दीवारी में कैद हो जाती है. दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के फिल्म का ये ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. यह फिल्म ओटीटी प्लेफॉर्म ZEE5 पर रिलीज की जाएगी.

Mrs. | Official Trailer | A ZEE5 Original Film | Sanya Malhotra, Nishant Dahiya | Premieres 7th Feb

7 फरवरी को OTT पर होगी स्ट्रीम

सान्या की फिल्म ‘मिसेज’ 7 फरवरी को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. ‘मिसेज’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें प्यार, गुस्सा और इमोशन का शानदार तड़का लगा हुआ है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी तब शुरू होती है जब सान्या की शादी हो जाती है. जब फिल्म की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा यानी ऋचा मिस से मिसेज बनती है.

यह भी पढ़ें: यमुना में किसने डाला ‘जहर’? केजरीवाल के आरोप पर भड़के CM सैनी, दिल्ली में चुनाव से पहले ‘पानी पर सियासत’

गुस्सा, चिढ़ और तरस से भरा है ट्रेलर

शादी के बाद ऋचा की पूरी दुनिया बदल जाती है. वह घर के काम-काज में ही व्यस्त रहती है और अपने ससुराल वालों को खुश करने की हर मुकीम कोशिश करती है. इस बीच डांसर बनने का उसका सपना अधूरा रह जाता है. क्योंकि उसके सांस-ससुर शादी के बाद काम करने से मना कर देते हैं और उसका पति भी सपोर्ट नहीं करता है. इसके बाद ट्रेलर खत्म हो जाता है. कुल मिलाकर इस ट्रेलर को देख आपको गुस्सा, चिढ़ और तरस सब आएगा. इस ट्रेलर में आपको महिलाओं की शादी के बाद बदली जिंदगी को दिखाया जाएगा. दिल छू लेने वाली फिल्म का निर्देशन आरती कादव ने किया है. इसे जियो स्टूडियो इसे रीप्रेजेंट कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें