नहीं रहीं ‘नदिया के पार’ फेम एक्ट्रेस कामिनी कौशल, 98 की उम्र में ली आखिरी सांस

Kamini Kaushal: कामिनी के जाने से फिल्म इतिहास का वह दौर भी खत्म हो गया, जो नए बॉलीवुड के बनने से बहुत पहले शुरू हुआ था.
Kamini Kaushal

कामिनी कौशल

Nadiya Ka Paar Actress Death: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है. कामिनी ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी. कामिनी कौशल का करियर सात दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा. इस दुखद खबर ने फिल्म जगत और पुराने हिंदी सिनेमा के चाहने वालों को दुखी कर दिया है.

कामिनी के जाने से फिल्म इतिहास का वह दौर भी खत्म हो गया, जो नए बॉलीवुड के बनने से बहुत पहले शुरू हुआ था. हीरोइन के रूप में सफल करियर के बाद उन्होंने कई फिल्मों में मां के किरदार भी बेहद यादगार अंदाज में निभाए थे.

1945 में की थी करियर की शुरुआत

कामिनी कौशल का जन्म 25 फरवरी 1927 को लाहौर में हुआ था. कामिनी कॉलेज में रेडियो नाटक करती थीं. साल 1945 में चेतन आनंद ने उन्हें पहली बार अपनी फिल्म ‘नीचा नगर’ की एक्ट्रेस का रोल दिया था. इसके बाद से उन्‍होंने दोबारा मुड़कर नहीं देखा और फिल्‍म जगत में इतिहास बना दिया. उनकी ‘नदिया के पार’ फिल्म भी खूब मशहूर हुई थी.

कान्स में भारत की गोल्डन पाम विनर थी एक्ट्रेस

लाहौर की एक साधारण लड़की से लेकर कान्स (Cannes) फिल्म फेस्टिवल में भारत का परचम लहराने वाली नायिका बनने तक का उनका सफर किसी क्लासिक फिल्म से कम नहीं रहा. साल 1946 में उन्‍हें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘नीचा नगर’ के लिए को गोल्डन पाम पुरस्कार मिला था, जो आज भी इंडियन फिल्मों के लिए बड़ा इंटरनेशनल सम्मान माना जाता है. उन्‍होंने अशोक कुमार, दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद जैसे दिग्गज सितारों के साथ एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में की. उन्हें 1956 में ‘बिराज बहू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था.

ये भी पढ़ें: Big Boss 19 के फैमिली वीक में क्यों नहीं आएंगी Tanya Mittal की मां? कंटेस्टेंट ने खुद किया खुलासा

90 की उम्र में भी कैमरे के लिए तैयार

कामिनी कौशल की खास बात ये थी कि वो 90 की उम्र में भी पीछे नहीं हटीं. 1946 से शुरू हुआ उनका सफर 90 साल की उम्र तक चलता रहा. उन्‍होंने अपने 90’s में भी ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. 

ज़रूर पढ़ें