नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी बनी IMDB की मोस्ट पॉपुलर स्टार, आलिया और दीपिका को किया पीछे

IMDB List: बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेशनल क्रश इस साल IMDB की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार बन गई हैं. IMDB हर साल मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट जारी करता है.
Tripti Dimri

तृप्ति डिमरी 2024 की सबसे पॉपुलर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं.

IMDB List: नेशनल क्रश (National Crush) तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पीछे छोड़ते हुए IMDB की मोस्ट पॉपुलर स्टार (Most Popular Star) बन गई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेशनल क्रश इस साल IMDB की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार बन गई हैं. IMDB हर साल मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट जारी करता है.

इस बार IMDB की लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसे बड़े पॉपुलर स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. फिल्मों, टीवी और मशहूर हस्तियों की पॉपुलैरिटी की रेटिंग देने वाले IMDB की 2024 की लिस्ट जारी कर दी गई है. IMDB 2024 की टॉप 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय एक्टर्स की घोषणा की है. यह रेटिंग दुनिया भर में IMDB के 250 मिलियन से अधिक मासिक दर्शकों के वास्तविक पेज व्यू द्वारा निर्धारित किए गए हैं.

 

गुरुवार को IMDB ने टॉप 10 सबसे लोकप्रिय सितारों की लिस्ट जारी की. इस बार Most Popular Stars of the Year की लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण या फिर आलिया भट्ट नहीं बल्कि नंबर 1 पर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने जगह बनाई है.

IMDB की लिस्ट

IMDB द्वारा जारी लिस्ट में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी 2024 की सबसे पॉपुलर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. तृप्ति ने इस रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है. तृप्ति डिमरी इसके लिए अपने दर्शकों और फैंस को सारा क्रेडिट देती हैं.

IMDB की लिस्ट में पहले नंबर पर तृप्ति डिमरी, दूसरे पर दीपिका पादुकोण, तीसरे पर ईशान खट्टर, चौथे पर शाहरुख खान, पांचवें पर शोभिता धूलिपाला, छठे पर शरवरी वाघ, सातवें पर ऐश्वर्या राय, आठवें पर समांथा रुथ प्रभु, नौवें पर आलिया भट्ट और दसवें नंबर पर प्रभास का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2, जानें कितने में हुई डील फिक्स

लैला बन जीता फैंस का दिल

तृप्ति डिमरी ने अभी तक बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में, राजकुमार राव के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, विकी कौशल और एमी विर्क के साथ ‘बैड न्यूज’ और अब हाल ही में थिएटर्स में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में भी नजर आ चुकी हैं.

ज़रूर पढ़ें