मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद को लेकर Neha Kakkar ने आयोजकों पर फोड़ा ठीकरा, ऑर्गनाइजर्स ने किया पलटवार

Neha Kakkar: मेलबर्न में नेहा कक्कर का एक ग्रैंड कॉन्सर्ट था, लेकिन ये इवेंट शानदार होने से ज्यादा विवादों में घिर गया. नेहा ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने इसका ठीकरा शो के ऑर्गनाइजर्स पर फोड़ा. जिसके जवाब में अब बीट्स प्रोडक्शन ने सिंगर पर पलटवार किया है.
Neha Kakkar

नेहा कक्कड़

Neha Kakkar: बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा अपनी आवाज़ और हिट गानों से फैंस का दिल जीतती आई हैं. लेकिन इस बार नेहा अपने गानों से ज्यादा एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं! हाल ही में उनका ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक ग्रैंड कॉन्सर्ट था, लेकिन ये इवेंट शानदार होने से ज्यादा विवादों में घिर गया. अब नेहा ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने शो के ऑर्गनाइजर्स पर इसका ठीकरा फोड़ा. जिसके जवाब में अब बीट्स प्रोडक्शन ने पलटवार किया है.

पहले जानिए कि मेलबर्न में हुआ क्या था?

नेहा कक्कड़ इन दिनों मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में हैं. इस शो में नेहा कक्कड़ को स्टेज पर परफॉर्म करना था, लेकिन जब वह तीन घंटे की देरी से पहुंचीं, तो फैंस की नाराज़गी साफ झलकने लगी. जैसे ही नेहा स्टेज पर आईं, वे अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने माइक पकड़ते हुए कहा- ‘आप लोग बहुत अच्छे हैं, आपने इतना धैर्य रखा. इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है. मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है.’

नेहा के लेट होने से फैंस हुए नाराज

कुछ लोगों ने नेहा की स्थिति को समझा, वहीं कुछ दर्शकों ने उन पर गुस्सा भी निकाला. कॉन्सर्ट में ही कई लोगों ने उन्हें ‘अनप्रोफेशनल’ करार दिया और कुछ ने अपनी नाराज़गी भी जाहिर की. एक शख्स ने चिल्लाते हुए कहा- ‘वापस जाओ और अपने होटल में आराम करो!’

आयोजकों पर नेहा ने फोड़ा ठीकरा

इस पूरे मामले पर नेहा कक्कड़ ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी और इस देरी वाले विवाद के पीछे की असली वजह बताई. नेहा ने आयोजकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे पैसे लेकर भाग गए और उनके लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की थी! नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘लोग कह रहे हैं कि मैं 3 घंटे लेट थी, लेकिन किसी ने मुझसे पूछा कि मेरे साथ क्या हुआ? आयोजकों ने मेरे और मेरे बैंड के लिए होटल बुक नहीं किया, कार नहीं भेजी, खाने-पीने तक का इंतजाम नहीं किया!’

आयोजकों ने नेहा के आरोपों का किया खंडन

नेहा कक्कर के लगाए गए आरोपों का बीट्स प्रोडक्शन ने खंडन किया है. कंपनी ने अपनी तरफ से जो भी खर्चा किया, उसका बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि सिंगर के अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें अब मार्गरेट कोर्ट एरिना में किसी भी तरह का शो करने से रोक दिया गया है. कंपनी ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें ऑर्गनाइजर्स को नेहा के मेलबर्न और सिडनी कॉन्सर्ट से लगभग 529,000 डॉलर (4.52 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: Myanmar Earthquake: फिर भूकंप के झटकों से थर्राया म्यांमार, 700 से ज्यादा लोगों की मौत, 1670 जख्मी

बीट्स प्रोडक्शन ने जो बिल शेयर किया है उसके मुताबिक, आयोजकों ने नेहा और उनके क्रू को कार, खाना और रहने की सुविधा दी थी. ऑर्गनाइजर्स ने जो बिल शेयर किया है उसके के मुताबिक, मेलबर्न शो के वेन्यू और प्रोडक्शन पर $300,000 (25,661,386.35 रुपये) खर्च किए गए. नेहा और उनके क्रू के लिए खाने और रहने पर $8000 (684,303.64 रुपये) और उनकी आने पर $75,000 (6,415,346.59 रुपये) खर्च किए गए.

प्रोडक्शन कंपनी ने दावा किया है कि सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में क्राउन टावर्स ने नेहा पर बैन लगा दिया है. क्योंकि आर्टिस्ट्स उस कमरे में स्मोकिंग कर रहे थे, जो No Smoking कमरे थे. ऑर्गनाइजर्स ने एक चालान शेयर करते हुए लिखा- ‘क्राउन टावर्स सिडनी को कॉल करें और पता करें कि होटल में किसने स्मोकिंग की.’

ज़रूर पढ़ें