नहीं रहे नेपाली इन्फ्लुएंसर Bibek Pangeni, कैंसर से हारे जंग, पत्नी सृजना ने आखिरी पल तक निभाया साथ
Bibek Pangeni: आज के दौर में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. हर चीज लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं कभी-कभी लोगों के कुछ वीडियो या फोटोज वायरल हो जाते हैं और वह रातोंरात स्टार बन जाते हैं. ऐसे ही एक नेपाली कपल बिबेक पंगेनी और सृजना सुबेदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो लोगों को खूब पंसद आया था. इसके बाद इस कपल ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. अब इस कपल से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है, जिसने इनके फैंस को रुला दिया है.
कैंसर ने कपल को किया अलग
दरअसल, बिबेक पंगेनी कैंसर से अपनी जंग हार गए. नेपाली इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी का अमेरिका में निधन हुआ. बिबेक और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस कपल थे. 2022 में बिबेक को ब्रेन कैंसर के बारे पता चला था और तीसरे स्टेज में पहुंच चुका था. उसके बाद से वह इस जानलेवा बीमारी से लड़ रहे थे. उनकी इस लड़ाई में पत्नी ने भी बहुत साथ दिया.
सृजना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शेयर वीडियो किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि करीब 10 साल पहले बिबेक से उनकी मुलाकात हुई थी. वह स्कूल में सृजना के सीनियर थे. 6 साल तक चली लव स्टोरी के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. इस वक्त दोनों अमेरिका में ही रह रहे थे. बिबेक यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के पीएसडी छात्र थे.
ये भी पढ़ें: किसी को लगा थप्पड़ तो किसी के मौत की उड़ी अफवाह, 2024 में विवादों में रहीं ये फिल्मी हस्तियां
कैंसर होने के दौरान सृजना अपने पति की खूब सेवा कर रही थीं और बिबेक के साथ हरकदम पर खड़ी रहीं. श्रीजना का यह समर्पण देख हर कोई यही चाहता था कि बिबेक जल्द से ठीक हो जाएं. बिबेक के इलाज के दौरान श्रीजना अपनी और अपने पति की तस्वीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ साझा करती रहती थीं, जिसे फैंस खूब पसंद करते थे और बिबेक की सलामती की दुआ करते थे.
आज बिबेक कैंसर से अपनी जंग हार गए हैं, जिसके बाद फैंस बहुत दुखी हैं. साथ ही फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए श्रीजना को हिम्मत बनाए रखने के लिए भी कह रहे हैं.