नए साल 2026 में मनोरंजन का लगेगा जबरदस्त तड़का, जनवरी में रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में
जनवरी 2026 में रिलीज होंगी 5 बड़ी मूवी
January 2026 Movie Releases: साल 2025 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा. इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों ने सिनेमा जगत को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. वहीं, नए साल 2026 का आगाज भी एंटरटेनमेंट और खुशियों के साथ होने वाला है, क्योंकि साल के शुरुआती महीने जनवरी में एक या दो नहीं, बल्कि 5 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. इन फिल्मों को देखने के बाद फैंस का दिल गदगद होने वाला है.
बॉर्डर 2
हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिससे फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, वहीं उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और आन्या सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’, साल 1997 की ब्लॉकबस्टर वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है.
मायासभा
जावेद जाफरी स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘मायासभा’ भी साल के शुरुआती महीने में ही दस्तक देगी. यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. बता दें कि ‘मायासभा’ का निर्देशन अनिल बर्वे ने किया है. अनिल बर्वे इससे पहले चर्चित हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘तुंबाड’ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
हैप्पी पटेल
वीर दास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म की घोषणा आमिर खान और वीर दास ने एक मजेदार वीडियो के जरिए की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. यह एक जासूसी आधारित कॉमेडी फिल्म (Spy-Comedy) है, जिसे स्वयं वीर दास ने लिखा है और वह फिल्म के लीड रोल में हैं. वहीं वीर दास के साथ इस फिल्म में मोना सिंह भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी.
राहु केतु
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘राहु-केतु’ मकर संक्रांति के दो दिन बाद यानी 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और फैंस इस जोड़ी की कॉमिक टाइमिंग को फिर से देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. विपुल विग के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पुलकित और वरुण के साथ शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे और अमित सियाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
वन टू वन चा चा चा
आशुतोष राणा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘वन टू वन चा चा चा’ भी अगले साल 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फैंस को हास्य का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. वहीं फिल्म की स्टार कास्ट काफी अच्छी है, जिसमें आशुतोष राणा के साथ ललित प्रभाकर, अनंत विजय जोशी, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, नायरा बनर्जी, हर्ष मायर और अशोक पाठक जैसे कलाकार अपनी अदाकारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचेंगे.