OTT Release: देवा से लेकर मुफासा लॉयन किंग तक… इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

पिछले साल विदुथलाई पार्ट 2 सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म विदुथलाई की सीक्वल है. ये फिल्म 28 मार्च को जी5 पर रिलीज होने जा रही है.
Shahid Kapoor and Zakir Khan

शाहिद कपूर और जाकिर खान

OTT Release: देश में फिलहाल सबसे बड़े क्रिकेट कारनिवल आईपीएल का क्रैज है. चारों-ओर आईपीएल की धूम मची है. इस बीच की बड़ी ब्लोकबस्टर फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो ने जा रही है. इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में जो सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी हैं वो और उनके साथ डायरैक्ट ओटीटी पर आने वाली फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है. ये फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स, जी5, जियोहॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज…

मुफासा: द लायन किंग

एनिमेटेड फिल्म मुफासा- द लायन किंग सिनेमा घरों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. ये 2019 में आई फिल्म द लायन किंग की सीक्वल है. इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. ये फिल्म आज 26 मार्च को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी.

विदुथलाई पार्ट 2

पिछले साल विदुथलाई पार्ट 2 सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म विदुथलाई की सीक्वल है. इसमें विजय सेतुपति ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया. ये फिल्म 28 मार्च को जी5 पर रिलीज होने जा रही है.

ज्वैलथीफ

शैफ अली खान की फिल्म ज्वैलथीफ भी जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है. इस फिल्म की कहानी 500 करोड़ के हीरों की चोरी पर आधारित होगी. ये फिल्म 27 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. ये फिल्न डायरैक्ट ही ओटीटी पर आ रही है.

डेलुलु एक्सप्रेस

मशहुर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान का स्पेशल डेलुलु एक्सप्रेस जल्द रिलीज होने जा रहा है. ये जाकिर के कई स्पेशल्स की ही तरह उनके जीवन पर आधीरित हो सकता है. वे हमेशा से ही अपने साफ जोक्स के लिए जाने जाते हैं. उनके नया स्पेशल 27 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा.

देवा

शाहिद कपूर की फिल्म देवा सिनेमाघरों में घमाल मचाने के बाद ओटीटी पर आ रही है. रोशन एन्ड्रुस के निर्देशन में बनी एस फिल्म में शाहिद ने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है. ये 2013 में आई फिल्म मुंबई पुलिस पर आधारित है. ये 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें: Sonu Sood की पत्नी सोनाली का भीषण एक्सीडेंट, ट्रक से जा टकराई कार, एक्टर ने बताया अब कैसी है हालत

ओम काली जय काली

अगर आप किसी बेहतरीन वेब सीरीज की तलाश में हैं तो आप तमिल सीरीज ‘ओम काली जय काली’ देख सकते हैं. इस सीरीज को 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है. यह सीरीज बदला और वफ़ादारी की दिलचस्प कहानी है.

ज़रूर पढ़ें