OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से लेकर ‘दाऊद’ तक, ये फिल्में होंगी रिलीज
OTT पर इस हफ्ते होंगी कई सारी फिल्में रिलीज
OTT Release This Week: ओटीटी लवर्स के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहने वाला है. 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज होने वाली हैं. यदि आप इन फिल्मों को किसी कारणवश सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो अब इन्हें घर बैठे देख सकते हैं.
‘मिसेज देशपांडे’
‘मिसेज देशपांडे’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आएंगी. नागेश कुकुनूर द्वारा डायरेक्टेड यह सीरीज, फ्रेंच शो ‘ला मांटे’ का ऑफिशियल एडेप्टेशन है. कहानी एक ऐसी महिला की है जो ऊपर से साधारण हाउसवाइफ दिखती है, लेकिन असल में एक खतरनाक सीरियल किलर है और 25 साल से जेल की सजा काट रही है. अपने पारंपरिक ग्लैमरस किरदारों से हटकर माधुरी इस सीरीज में एक बेहद डार्क और रहस्यमयी भूमिका में नजर आएंगी, जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखेगी. यह फिल्म 19 दिसंबर से जियो सिनेमा (JioCinema) पर स्ट्रीम होगी, जहां आप घर बैठे देख सकते हैं.
‘एक दीवाने की दीवानियत’ यहां देखें
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी यह इंटेंस रोमांटिक ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही है. अगर आप इस सुपरहिट फिल्म को सिनेमाघर में देखने से चूक गए थे, तो अब 16 दिसंबर से इसे Netflix पर देख सकते हैं.
‘दाऊद’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगी
तमिल क्राइम-कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘दाऊद’ एक साधारण टैक्सी ड्राइवर ‘लिंगा’ की कहानी पर आधारित है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब वह अनजाने में ड्रग तस्करी के खतरनाक जाल में फंस जाता है. इस खेल में पुलिस और अपराधी दोनों ही उस रहस्यमय खेप के पीछे हैं, जिसका कनेक्शन ‘दाऊद’ नाम के किसी शख्स से है. यह फिल्म 19 दिसंबर से Lionsgate Play (ओटीटीप्ले प्रीमियम) पर स्ट्रीम होगी.
‘डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स’
डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स’ एक मलयालम सस्पेंस-कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी डोमिनिक नाम के एक सनकी प्राइवेट जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है. उसे एक महिला के खोए हुए पर्स के मालिक को ढूंढने का मामूली सा काम मिलता है, लेकिन पूछताछ के दौरान वह हत्या और गहरे रहस्यों के जाल में उलझ जाता है. सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 19 दिसंबर से ओटीटी के प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें-Border 2 Teaser: दफना दिए जाओगे! बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च, सनी देओल का अंदाज फैंस को भाया
‘एमिली इन पेरिस’
फेवरेट रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ अपने पांचवें सीजन के साथ वापसी कर रही है. इस बार एमिली कूपर पेरिस से रोम शिफ्ट हो जाती हैं, जहां वह एक नई एजेंसी की जिम्मेदारी संभालती हैं. नए शहर में तालमेल बिठाने के साथ-साथ उन्हें अपने नए इतालवी प्रेमी मार्सेलो के साथ निजी और प्रोफेशनल चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसे ओटीटी के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर 18 दिसंबर से देख सकते हैं.