OTT Releases: ‘The Family Man 3’ से लेकर ‘द बंगाल फाइल्स’ तक… ओटीटी पर रिलीज हुई ये मूवी-बेव सीरीज
ओटीटी रिलीज
OTT Releases This Week: इस वीकेंड आपका भरपूर मनोरंजन होने वाला है. प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नए वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो गई है. इसमें आपको सस्पेंस, थ्रिलर और ट्विस्ट से भरपूर कई मूवी-सीरीज देखने को मिलेगी.
द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी की धमाकेदार सीरीज ‘द फैमिली मैन’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर चुकी है. ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन 21 नवंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. इस सीजन में श्रीकांत तिवारी एक ऐसे मुश्किल दौर में नजर आएंगे, जहां उन्हें देश की सुरक्षा और अपनी परिवारिक जिंदगी दोनों को बैलेंस में रखना होगा. इस सीजन की कहानी और भी बड़ी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्दे और नैतिक संघर्षों को सरल लेकिन प्रभावी तरीके से दिखाया गया है. कुल मिलाकर इस बार कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है.
द बंगाल फाइल्स
नोआखली दंगों पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को 21 नवंबर से ZEE5 पर देखा जा सकता है. इस फिल्म में नोआखली दंगों के समय बंगाल में हुई घटनाओं को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी एक सीबीआई अधिकारी की जांच पर बेस्ड है, जो उस दौर की सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है.
द रोजेज
शादीशुदा जोड़े के बढ़ते झगड़े को दिखाती फिल्म ‘द रोजेज’ 20 नवंबर को Jio Hotstar पर रिलीज हो गई है. निर्देशक जे रोच ने पुरानी फिल्म ‘द वॉर ऑफ द रोजेज’ को आज के समय के हिसाब से फिर से पेश किया है. फिल्म बताती है कि कैसे जिद की वजह से प्यार भरा रिश्ता भी लड़ाई में बदल सकता है.
जिद्दी इश्क
प्यार में लड़ जाने के कहानी ‘जिद्दी इश्क’ एक लड़की पर आधारित है जो अपने टीचर से बहुत लगाव रखती है. लेकिन अचानक टीचर की मौत हो जाती है और पुलिस इसे आत्महत्या बताती है. उसे लगता है कि यह हत्या है. सच पता लगाने के लिए वह खुद जांच शुरू करती है और रास्ते में कई राज और मुश्किलों से गुजरती है. ये सीरीज 21 नवंबर को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: ‘हफ्ते तक बेटे से दूर रहना सबसे कठिन…; तलाक के बाद बच्चे की अकेले परवरिश पर सानिया मिर्जा का छलका दर्द
होम बाउंड
भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री ‘होम बाउंड’ भी 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर हो गई है. फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है और इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं.