OTT Releases This Week: F1 से लेकर Single Papa तक… इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फैंस के लिए कंटेंट की भरमार होने वाली है. एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. '
F1 The Movie Bradd Pitt

ब्रैड पिट

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फैंस के लिए कंटेंट की भरमार होने वाली है. एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. ‘फॉर्मूला 1’ की तेज दुनिया से लेकर एक ‘सिंगल पापा’ के इमोशनल सर तक, एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज आपका इंतजार कर रहा है. आइये जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या खास रिली हो रहा है-

सिंगल पापा

कुणाल खेमू और प्राजक्ता कोली स्टारर यह कॉमेडी-ड्रामा एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो तलाक के बाद अचानक एक बच्चे को गोद लेने का फैसला करता है. यह ह्यूमर और भावनाओं के बीच, सिंगल फादर बनने की चुनौतियों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है. यह सीरीज 12 दिसंबर से Netflix पर स्ट्रीम होगी.

साली मोब्बत

राधिका आप्टे स्टारर सस्पेंस थ्रिलर ‘साली मोहब्बत’ आज से जी5 पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म एक छोटे गांव की कहानी दिखाती है. राधिका ने इस फिल्म में स्मिता का किरदार निभाया है, जो अपने पति और चचेरे भाई के मर्डर में फंस जाती है. फिल्म का डायरेक्शन टिस्का चोपड़ा ने किया है.

F1

इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘F1’ भी आज 12 दिसंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. अगर आप कार रेसिंग के फैन हैं, तो इस फिल्म को एप्पल टीवी पर देख सकते हैं. सुपर स्टार ब्रैड पिट ने इस फिल्म में एक कार रेसर का किरदार निभाया है, जो 30 साल के बाद एक बार फिर ट्रैक पर उतरता है अपने दोस्त की टीम को बचाने के लिए.

थामा

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी यह फिल्म, जो पहले सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी, अब ओटीटी पर आ रही है. यह हॉरर-कॉमेडी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म दिवाली के बाद ओटीटी पर दर्शकों को लुभाएगी. आयुष्मान स्टारर यह फिल्म 16 दिसंबर से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection: धुरंधर का जलवा जारी, रिलीज के 6 दिन बाद तोड़ दिए कई रिकॉर्ड्स

मिसेज देशपांडे

माधुरी दीक्षित स्टारर यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज दर्शकों को एक रहस्यमय और गहरे सफर पर ले जाएगी. थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह एक जरूरी वॉच हो सकती है. यह सीरीज 19 दिसंबर से Jio Hotstar पर स्ट्रीम होगी.

ज़रूर पढ़ें