क्या मजबूरी हुई जो Paresh Rawal को पीना पड़ा अपना ही यूरिन? एक्टर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Paresh Rawal: बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल ने एक इंटरव्यू में यह बताया है कि एक एक्टर के पिता के कहने पर उन्होंने 15 दिन तक अपना खुद का यूरिन पीया था. उन्होंने अपने इस काम का कारण भी बताया.
Paresh Rawal

परेश रावल

Paresh Rawal: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टरों की लिस्ट में शुमार परेश रावल ने हाल ही एक ऐसा खुलासा किया है कि हर कोई चौंक गया है. बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल ने हाल ही में द लल्लनटॉप के गेस्ट इन न्यूज़ रूम शो में आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम तरह के रोल और अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया कि एक एक्टर के पिता के कहने पर उन्होंने 15 दिन तक अपना खुद का यूरिन पीया था. उन्होंने अपने इस काम का कारण भी बताया.

एक्टर ने क्यों पिया अपना पेशाब?

विलेन से लेकर कॉमेडी और संजीदा किरदार निभाने में परेश रावल का कोई मुकाबला नहीं है. इन सबके बीच दिग्गज अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली बात बताई. इंटरव्यू में आए एक्टर परेश रावल ने खुलासा किया कि राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई थी. चोट से उबरने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था.

रावल ने आगे कहा- ‘राकेश पांडे के साथ एक सीन की शूटिंग के दौरान मेरे पैर में चोट लग गई थी. जिसके बाद टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ले गए थे. मैं डर गया और मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया.’

परेश रावल ने आगे कहा- ‘जब मैं नानावटी अस्पताल में था, तब वीरू देवगन मुझसे मिलने आए थे. जब उन्हें पता चला कि मैं वहां हूं, तो वह मेरे पास आए और पूछा कि मुझे क्या हुआ है? मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने बताया कि वीरू देवगन ने उन्हें क्या सलाह दी थी. उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पीने को कहा. सभी फाइटर ऐसा करते हैं. आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर सबसे पहले मूत्र पीना है. उन्होंने मुझे शराब, मटन या तंबाकू नहीं खाने को कहा. मैंने सब बंद कर दिया था. उन्होंने मुझे नियमित भोजन और सुबह मूत्र पीने को कहा.’

कैसे पीते थे पेशाब?

परेश रावल ये खुलासा करते हुए बताया कि अगर उन्हें पेशाब पीना पड़े तो वे इसे यूं ही नहीं पी लेंगे. परेश रावल ने कहा- ‘मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा क्योंकि अगर मुझे इसे पीना ही है तो मैं इसे सही तरीके से पीऊंगा. मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए. डॉक्टर ने एक्स-रे पर एक सफ़ेद लाइनिंग देखी, जो यह दर्शाती है कि यह ठीक हो गई है.उन्होंने बताया कि चोट को ठीक होने में आम तौर पर 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन वे डेढ़ महीने में ही ठीक हो गए!’

यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष चुनाव में देरी पर देरी! अभी कुर्सी पर टिके रहेंगे नड्डा, आलाकमान ने इस वजह से लिया फैसला

बता दें कि परेश रावल अब जल्द ही प्रियदर्शन की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार और तब्बू भी हैं. उनके पास अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ ‘हेरा फेरी 3’ भी हैं.

ज़रूर पढ़ें