The Taj Story Box Office Collection: ‘द ताज स्‍टोरी’ ने 5वें दिन ‘बाहुबली’ को पछाड़ा, जानिए कितना हुआ अब तक कॉलेक्शन

The Taj Story 5 Days Box Office Collection: रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल की नई फिल्‍म 'द ताज स्‍टोरी' ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की.
On the fifth day, The Taj Story surpassed 'Baahubali The Epic'.

पांचवें दिन द ताज स्टोरी फिल्म 'बाहुबली द एपिक' को पीछे छोड़ा

The Taj Story 5 Days Box Office Collection: 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई परेश रावल की नई फिल्म “द ताज स्टोरी” ने अपने शुरुआती दिनों से ही सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है. फिल्म ने रिलीज़ के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. इसने “बाहुबली द एपिक” को पछाड़ते हुए नई ऊंचाई हासिल की है. दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के साथ-साथ फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.

‘द ताज स्‍टोरी’ 5वें दिन बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल की नई फिल्‍म ‘द ताज स्‍टोरी’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार को 2 करोड़, फिर रविवार को 2.75 करोड़ रुपये और सोमवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘द ताज स्‍टोरी’ने पांच दिनों के अंदर 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है.

इतनी हुई 5 वें दिन ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई

वहीं अगर ‘बाहुबली द एपिक’ की बात करें तो यह फिल्म मंगलवार को देश में 5 भाषाओं को मिलाकर 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने सोमवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि उससे पहले रविवार को 6.30 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़ और ओपनिंग डे पर 9.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 19: ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस 19 के विनर का नाम लीक! टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम भी आउट

‘द ताज स्‍टोरी’ का बजट 25 करोड़

बाकीं फिल्मों की तरह द ताज स्‍टोरी’ फिल्म को कम स्‍क्रीन्‍स मिले हैं. फिर भी यह फिल्म फैंस के दिलों में मजबूत पकड़ बनाई हुई है. वहीं ‘द ताज स्‍टोरी’ के बजट की बात करें तो इसका बजट लगभग 25 करोड़ रुपये है. यह फिल्म विश्‍व धरोहर में शुमार ताजमहल के निर्माण, इसके पारंपरिक इतिहास, इसके नीचे बंद पड़े 22 कमरों और वहां श‍िव मंदिर होने के विवादित दावों पर सवाल उठाती है.

ज़रूर पढ़ें