घर में गूंजने वाली है किलकारी… परिणीति चोपड़ा अस्पताल में एडमिट, राघव चड्ढा साथ में मौजूद

Parineeti Chopra Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्हें डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ में पति राघव चड्ढा भी मौजूद हैं.
Parineeti Chopra admitted in hospital for delivery with Raghav Chadha

परिणीति-राघव के घर गूंजने वाली है किलकारी

Parineeti Chopra To Welcome Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. इस दिवाली उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है, जिससे पूरे परिवार की खुशियां डबल हो गई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को डिलीवरी के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उनके साथ पति राघव चड्ढा भी मौजूद हैं. अब किसी भी वक्त एक्ट्रेस सबको गुड न्यूज दे सकती हैं.

अगस्त में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अगस्त के महीने में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था. उन्होंने 25 अगस्त 2025 को इंस्टाग्राम पर एक केक की फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था- ‘1+1=3.’ साथ ही केक पर नन्हे पैरों के निशान भी बने थे. 

इसके आलावा परिणीति ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह राघव का हाथ थामकर सुकून से वॉक करती हुई नजर आई थीं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘हमारा लिटिल यूनिवर्स आने वाला है. हम काफी ज्यादा ब्लेस्ड फील कर रहे हैं.’

2 साल पहले परि-राघव ने की थी शादी

बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा ने एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट किया था. इसके बाद साल 2023 में कपल ने ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. राजस्थान के उदयपुर में परि और राघव की शादी का जोरदार जश्न कई दिनों तक चला था, जिसकी फोटोज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. 24 सितंबर 2023 को दोनों ने सात फेरे लिए थे. अब शादी के दो साल बाद परिणीति मां बनने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Zaira Wasim Marriage: ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

प्रेग्नेंसी में रखा था करवा चौथ का व्रत

हाल ही में परिणीति ने प्रेग्नेंसी के दौरान करवा चौथ का व्रत भी रखा था. उन्होंने सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं. बता दें कि प्रेग्नेंसी जर्नी के दौरान परिणीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं.

ज़रूर पढ़ें