Chhaava की संसद में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, पीएम मोदी के साथ अमित शाह देखेंगे विक्की कौशल की मूवी

27 मार्च को संसद में स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है. संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्क्रीनिंग होगी.
Vicky Kaushal and PM Modi

विक्की कौशल और पीएम मोदी

Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म छावा की संसद में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगा. इस स्पेशल स्क्रीनिंग पीएम मोदी के साथ कैबिनेट के कई बड़े चहरे शामिल होंगे. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी पीरियड ड्रामा फिल्म छावा को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलैक्शन करने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

फिल्म छावा की संसद में स्पेशल स्क्रीनिंग

इससे पहले कई राज्यों में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा चुकी है. जिसमें वहां सीएम शामिल हो चुके हैं. अब 27 मार्च को संसद में स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है. संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्क्रीनिंग होगी.

पीएम मोदी ने फिल्म छावा की तारीफ कर चुके हैं. 21 फरवरी को अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में पीएम ने फिल्म पर बात की थी. तब पीएम ने कहा की महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा को ऊंचाई दी है. और इन दिनों तो छावा की धूम मची है.

स्क्रीनिंग में विक्की कौशल भी रहेंगे मौजूद

27 मार्च को संसद में फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर विक्की कौशल भी मौजूद रहेंगे. उनके साथ फिल्म के निर्देशक लक्षमण उत्तेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान भी पहुंचेंगे. फिल्म में जिस अंदाज से विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज की किरदार निभाया है. उसे दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली है.

फिल्म की स्टार कास्ट में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंधाना, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना शामिल हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. अब फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने अब 600 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: ‘जाट’, ‘पठान’ और ‘राजपूत’…जातिवाद का नया बॉलीवुड फॉर्मूला! जानिए कितना पुराना है ये ‘खेल’

ज़रूर पढ़ें