‘मैं जिंदा हूं….’ मौत की खबर के 24 घंटे बाद सामने आईं Poonam Pandey, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Poonam Pandey: एक दिन पहले पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर ये कहा गया था कि अब पूनम इस दुनिया में नहीं रहीं
poonam pandey

पूनम पांडे

 Poonam Pandey: 32 साल की एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे जिंदा हैं. एक दिन पहले, उनके इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया था पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई,  जिसके बाद फैन्स हैरान रह गए, किसी को यकीन नहीं हुआ कि कल तक फिट दिखने वाली पूनम पांडे अचानक कैसे मर सकती हैं. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया और फैन्स को बताया कि, ‘मैं जिंदा हूं’.

पूनम पांडे ने ऐसा क्यों किया?

सोशल मीडिया पर उनकी मौत के ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही नया वीडियो सामने आया, जिसमें पूनम ने कह रही हैं कि वो जिंदा हैं और ऐसा उन्होंने सिर्फ सर्वाइकल कैंसर से अवेयरनेस के लिए किया है. उसके ठीक एक दिन बाद पूनम पांडे की मौत की खबर आई, जो शॉकिंग थी, लेकिन अब उनका ये कहना है कि ऐसा उन्होंने सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिए किया है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

अब गुस्से में बदला लोगों के शोक का भाव

वहीं पूनम का वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में उनके लिए शोक का जो भाव था, वो गुस्से में बदल गया. 

सोशल मीडिया पर लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं कि ये मजाक बहुत ही भद्दा था. एक फेमस चेहरा होने के नाते इस तरह का मजाक पूनम पांडे को नहीं करना चाहिए था. इसको लेकर लोगों के मन में अब उनके प्रति निगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

बता दें कि एक दिन पहले पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर ये कहा गया था कि अब पूनम इस दुनिया में नहीं रहीं, उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है.

ज़रूर पढ़ें