Rise And Fall: ‘मैंने देवी को खो दिया..,’ पावर स्टार पवन सिंह पहली पत्नी को याद कर हुए भावुक, शो में खोले जिंदगी के राज
भोजपुरी इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन सिंह दो हफ्तों से अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' शो में दिखाई दे रहे थे. लेकिन अब उनके द्वारा शो को छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं.
Rise And Fall: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में धमाल मचा रहे हैं. शो में उनका देसी अंदाज और चुटीले वन लाइनर्स खूब पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही में शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खोले. बातचीत में पवन सिंह ने अपनी शादी, रिश्तों और निजी संघर्षों पर खुलकर बात की है.
शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी और नयनदीप संग बातचीत में पवन सिंह अपनी पहली पत्नी को याद कर भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि उनकी शादी के महज तीन महीने बाद ही उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. पवन सिंह बोले, “मेरी शादी हुई थी लेकिन तीन महीने में ही मेरी दुनिया उजड़ गई. वो देवी थी जिसे मैंने खो दिया.” उनकी यह बात सुनकर अर्जुन बिजलानी ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं नयनदीप ने भी यही बात कही और माफी मांगी.
अक्षरा सिंह और ज्योति सिंह पर किया जिक्र
बातचीत के दौरान पवन सिंह ने बिना नाम लिए अक्षरा सिंह संग अपने रिश्ते का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम जिस इंडस्ट्री में काम करते हैं, वहां लगातार किसी के साथ काम करने से नजदीकियां हो जाती हैं. जैसे घर में पालतू जानवर भी हो तो उससे लगाव हो जाता है. पवन सिंह ने बताया कि परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उन्होंने दूसरी जगह शादी कर दी. लेकिन वो रिश्ता भी टिक नहीं पाया और अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.
अर्जुन बिजलानी ने जब उनसे दूसरी शादी को लेकर सवाल किया तो पवन सिंह ने साफ कहा कि वे लव मैरिज नहीं कर सकते. उनका कहना था कि मैंने बचपन से ही तय कर लिया था कि मेरी शादी वही होगी जहां मेरा परिवार चाहेगा. जिंदगी का यह फैसला मैं खुद से नहीं कर सकता.
ये भी पढे़ं- Bigg Boss 19: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट पर एक साथ दो को लड़कियों को डेट करने का आरोप, फैंस ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
पहला रियलिटी शो बना खास अनुभव
यह पवन सिंह का पहला रियलिटी शो है और इसमें उनकी मौजूदगी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. शो में उनके देसी तड़के और बेबाक अंदाज ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. सोशल मीडिया पर शो के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पवन सिंह का अनोखा अंदाज फैंस को बेहद भा रहा है. फैंस का कहना है कि भोजपुरी स्टार के लिए यह शो एक नए सफर की शुरुआत है.