Raja Saab Box Office Collection: अच्छी शुरुआत के बाद धीमी पड़ी सुपरस्टार प्रभास की ‘द राजा साब’, धुरंधर का जलवा जारी
प्रभास
Raja Saab Box Office Collection: जनवरी 2026 का दूसरा हफ्ता बॉक्स ऑफिस के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक तरफ जहां पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने थिएटर्स में दस्तक दी है, वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ अपनी रिलीज के कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस अलग मोड़ पर खड़ी नजर आ रही है.
धमाकेदार शुरुआत के बाद सुस्त
प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में बेहद आक्रामक शुरुआत की थी. फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में करीब ₹53.75 करोड़ का शानदार नेट कलेक्शन किया, जिसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी तेलुगु मार्केट की रही. पहले वीकेंड तक फिल्म ने लगभग ₹114 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन सोमवार से फिल्म की कमाई में एक बड़ा ‘फ्री फॉल’ देखने को मिला है. सोमवार को फिल्म का कलेक्शन गिरकर मात्र ₹6.6 करोड़ रह गया और मंगलवार को यह और कम होकर ₹4.85 करोड़ के आसपास आ गया.
छठे दिन यानी बुधवार के शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिल्म अब एक करोड़ रुपये से भी कम की कमाई करती दिख रही है. अब तक इस फिल्म का कुल भारतीय नेट कलेक्शन लगभग ₹120.43 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹175 करोड़ के पार पहुँच चुका है. प्रभास के स्टारडम के बावजूद, फिल्म को मिल रहे मिले-जुले रिव्यू और कहानी में नवीनता की कमी इसके लंबे टिकने की राह में रोड़ा बन रही है.
यह भी पढ़ें:
6 हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ‘अजेय’
आदित्य धर और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अपने छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक भारत में ₹811 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन कर लिया है और वर्ल्डवाइड यह फिल्म ₹1300 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है.