Met Gala 2025: मेट गाला में दिखेगा पंजाबी पावर! सिंगर दिलजीत दोसांझ करेंगे ‘देसी डेब्यू’

Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ इस साल 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ऑर्गनाइज होने वाले मेट गाला (Met Gala 2025) में गूगल पिक्सल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होंगे
Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ

Met Gala 2025: पंजाब से करियर की शुरुआत करने वाले ग्लोबल आइकन दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी शानदार सिंगिंग और डैशिंग पर्सनैलिटी की बदौलत न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है. अब खबर है कि दिलजीत दोसांझ इस साल 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ऑर्गनाइज होने वाले मेट गाला (Met Gala 2025) में गूगल पिक्सल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होंगे. हालांकि दिलजीत या उनकी टीम की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके फैंस के बीच इस खबर को लेकर जबरदस्त EXCITEMENT है.

क्या है इस बार की थीम?

इस साल मेट गाला की थीम है “Tailored For You”, यानी ऐसा फैशन जो आपकी पर्सनैलिटी को पूरी तरह दर्शाए. अगर कोई अपनी स्टाइल और एटीट्यूड से इस थीम को बखूबी निभा सकता है, तो वो हैं दिलजीत दोसांझ!

पहले भी इंटरनेशनल मंच पर छाए हैं दिलजीत

ये पहला मौका नहीं है जब दिलजीत इंटरनेशनल मंच पर छाए हों. साल 2023 में उन्होंने इतिहास रचते हुए कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया और ऐसा करने वाले वो पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने. उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने दुनियाभर में वाहवाही बटोरी. उसी साल वो बिलबोर्ड कनाडा के कवर पर आने वाले पहले भारतीय कलाकार भी बने.

ये भी पढ़ें: पुराना मसाला, नया पाउच – साउथ की स्टाइल में हिंदी का तड़का, जब ‘ढाई किलो के हाथ’ से मिला ‘जाट’

2024 में दिलजीत ने एक और माइलस्टोन हासिल किया. जब उन्होंने अपने दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर के तहत वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म किया. यह स्टेडियम पूरी तरह सोल्ड आउट था और दिलजीत उस जगह पर ऐसा करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन गए.

देसी के साथ विदेशी भी हैं दिलजीत के फैंस

दिलजीत का म्यूजिक न सिर्फ देसी फैंस को, बल्कि इंटरनेशनल ऑडियंस को भी थिरकने पर मजबूर करता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पॉप आइकन सिया के साथ ‘हस हस’ नाम का ट्रैक बनाया, जिसमें उन्होंने सिया को पंजाबी में गाने के लिए भी कहा और सिया ने उस चैलेंज को खुशी-खुशी एक्सेप्ट किया.

इतना ही नहीं, दिलजीत ने अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा के साथ हिप-हॉप ट्रैक मुहम्मद अली पर काम किया. इसके बाद, 2024 में उन्होंने एक और बड़ा सरप्राइज दिया, जब उन्होंने एड शीरन के मुंबई कॉन्सर्ट में उनके साथ मंच शेयर किया. दोनों ने शीरन का हिट ट्रैक ‘लवर’ गाया. जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: IPL छोड़िए, Netflix पर “TEST” की इस इमोशनल इनिंग्स को मिस मत कीजिए!

म्यूज़िक ही नहीं, फिल्मी करियर भी भर रहा रफ्तार

सिर्फ म्यूज़िक ही नहीं, दिलजीत का फिल्मी करियर भी बुलंदियों पर है. वो इन दिनों बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. वह जल्द ही बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे. जहां उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी होंगे. इसके अलावा, वह ‘पंजाब 95’ नाम की एक बायोपिक में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म सिख मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की जिंदगी पर आधारित है और इसने पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली हैं.

ज़रूर पढ़ें