Pushpa 2 ने पहले ही दिन मचाया गदर, RRR के साथ ‘जवान’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ा, किया इतना कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection: सूपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा-2 द रूल थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को शानदार शुरुआती रिस्पांन्स मिला है. जो इसके शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी देखने को मिला है. फिल्म के रिलीज डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड तोड दिए. 500 करोड़ के बजट बनी पुष्पा-2 द रूल का डायरैक्शन सुकुमार ने किया है. पुष्पा-2 द रूल पुष्पा फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है.
रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को आयोजित प्रीमियर शो में ही पुष्पा 2 ने 10.1 करोड़ रुपये कमा लिए थे. फिल्म ने तेलुगु क्षेत्र में 82.66% ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो रात के शो में 90.19% तक पहुंच गई. हिंदी क्षेत्रों में भी यह फिल्म 59.83% ऑक्यूपेंसी के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है.
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत
5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 175 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया. इस कलेक्शन ने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बना दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तेलुगु में 95.1 करोड़, हिंदी में 67 करोड़, तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ रुपये की कमाई की.
आरआरआर का रिकॉर्ड टूटा
पुष्पा 2 ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसने 223 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन किया था. वहीं पुष्पा 2 ने 280 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन किया है. इसके साथ ही यह फिल्म शाहरुख खान की जवान, केजीएफ 2, और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ते हुए भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी कुमार से लेकर भाईजान तक… 2025 में धमाल मचाएंगी इन एक्टर्स की फिल्में
हिन्दी में भी की बड़ी कमाई
पुष्पा 2 ने हिन्दी में सबसे बड़े ओपनिंग डे का रिकॉर्ड बना दिया है. पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की जवान के नाम था. पुष्पा 2 ने हिन्दी में पहल दिन कुल 68 करोड़ रुये की कमाई की है. वहींं शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन 65 करोड़ की कमाई की थी.