बॉक्स ऑफिस पर Pushpa 2 का जलवा बरकरार, सबसे तेज 1000 करोड़ का रिकॉर्ड किया अपने नाम

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2ः द रूल' ने अब ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.
Pushpa 2: The Rule

1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली Pushpa 2 सबसे तेज भारतीय फिल्म

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 (Pushpa 2) रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाने लगी थी. रिलीज के एक हफ्ते बाद भी यह फिल्म रिकॉर्ड बना रही है. पुष्पा 2 का रूल (Rule) पूरे भारतीय सिनेमा पर चल रहा है. पुष्पा 2 ने अब नया रिकॉर्ड बनाया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2ः द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) ने अब ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

1000 करोड़ का रिकॉर्ड पार

लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही पुष्पा 2 ने अब यह नया रिकॉर्ड बना लिया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है मेकर्स का कहना है कि 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज भारतीय फिल्म है.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने X पर पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने आगे अपने पोस्ट से बताया कि पुष्पा 2 ने हिंदी वर्जन में मंगलवार तक 375 करोड़ रुपये की टोटल कमाई की है.

तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड

साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और युवाओं के दिल की धड़कन रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो इसने दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की थी. इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपए रहा. पुष्पा-2 ने हिंदी वर्जन में 72 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ा था.

यह भी पढ़ें: आप भी हैं कंफ्यूज…? तो जान लीजिए Curd और Yogurt में क्या है फर्क

5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने शुरुआती 3 दिनों में हिंदी भाषा में 205 करोड़ कमाकर शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ा था. जिसने तीन दिनों में 180 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल है, जिसने तीन दिनों में 176.85 करोड़ का कलेक्शन किया था.

ज़रूर पढ़ें