Pushpa 2 का दुनिया भर में डंका, वर्ल्डवाइड किया 900 करोड़ का कलेक्शन, मंडे टेस्ट में भी अव्वल

अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर साबित कर दिया है कि यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही न केवल भारतीय बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.
Pushpa 2

पुष्पा 2

Pushpa 2: अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर साबित कर दिया है कि यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही न केवल भारतीय बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. पुष्पा 2 हर दिन अपनी कमाई के आंकड़ों से सभी को चौंका रही है.

5 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार

फिल्म ने भारत में अब तक 5 दिनों में 593 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. हिंदी वर्जन ने इसमें 331 करोड़ का बड़ा योगदान दिया है. पुष्पा 2 अपने एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में 425 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. इतना ही नहीं, फिल्म सबसे तेजी से 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली मूवी बनती जा रही है. हर दिन की कमाई के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यह फिल्म इतिहास रचने के रास्ते पर है.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की Bhoot Bangla का पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी मूवी

900 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पुष्पा 2 ने ग्लोबल मार्केट में भी 5वें दिन 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह यह फिल्म हर तरफ छाई हुई है और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. फिल्म ने सोमवार को भी डबल डिजिट में कमाई करके मंडे टेस्ट को बखूबी पास किया.

पुष्पा 2 ने सोमवार को भारत में 64 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. खास बात यह रही कि इसके हिंदी वर्जन ने अकेले 46 करोड़ की कमाई कर नया बेंचमार्क सेट किया. जहां आमतौर पर बड़ी फिल्में सोमवार के दिन धीमी हो जाती हैं, वहीं पुष्पा 2 का हर वर्जन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रहा है.

ज़रूर पढ़ें