Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग में हुआ जबरदस्त कलेक्शन, फिल्म रिलीज से पहले ही मचा रही है धमाल

एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने 2 लाख 48 हजार 384 टिकट बेचकर 7.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
Pushpa 2

पुष्पा 2

Pushpa 2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को वर्ल्ड-वाइड रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर को शुरू हुई और फिल्म पहले ही दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.

एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 2 लाख 48 हजार 384 टिकट बेचकर 7.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ब्लॉक सीट्स के साथ यह आंकड़ा 12.84 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की उम्मीद

‘पुष्पा 2: द रूल’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट यह संकेत दे रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ओपनिंग करेगी. जानकारों का मानना है कि फिल्म पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. वहीं, दुनिया भर में यह फिल्म पहले दिन ही 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करके इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है. पुष्पा के क्रेज को देखते हुए बॉलीबुड की फिल्मों अपनी ने भी अपनी रिलीज डेट बदली है. इनमें विक्की कौशल की छावा भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Amaran OTT Release: साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘अमरन’ इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

फिल्म का स्टार कास्ट

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर से पुष्पाराज के दमदार किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रोल में दिखेंगी, जबकि फहद फासिल विलेन के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले हैं. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी.

ज़रूर पढ़ें