हनी सिंह के गाने में ‘भोजपुरी छौंका’ लगाने वाली कौन हैं Ragini Vishwakarma ? जमकर वायरल हो रहा सॉन्ग Maniac
हनी सिंह ने रातोरात बना दिया स्टार
Ragini Vishwakarma: हनी सिंह इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिर से अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं. उनके कई सॉन्ग बैक तो बैक रिलीज हो रहे हैं. इसी बीच हनी सिंह का एक गाना रिलीज हुआ है. जो हर किसी के जुबान पर छाया हुआ है. इस सॉन्ग को इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि इस गाने के वायरल होने का कारण हनी सिंह नहीं बल्कि सॉन्ग ‘Maniac’ में ‘भोजपुरी छौंका’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
सॉन्ग Maniac में लड़की का पूरा पार्ट भोजपुरी में है. जिसे किसी बड़े बॉलीवुड या भोजपुरी सिंगर ने नहीं गया है. बल्कि ये गाना हनी सिंह ने एक रोड साइड गाना गाने वाली लड़की ने गवाया है. जिसका नाम रागिनी विश्वकर्मा है. जिसे हनी सिंह ने रातोरात स्टार बना दिया. अब हर जगह हनी सिंह के गाने के इस फीमेल वर्जन की काफी तारीफ हो रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रागिनी विश्वकर्मा कौन है और कैसे उन्हें यह मौका मिल गया.
तीन दिन पहले हनी सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग ‘Maniac’ रिलीज हुआ. इस सॉन्ग में रैपर हनी सिंह के साथ ग्लैमरस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता नजर आईं हैं. इस गाने के बीच में भोजपुरी गाना ‘दिदिया के देवरा…’ लाइन जोड़ी गई है. इसी लाइन ने धूम मचाई है. इसी लाइन को रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है. हनी सिंह के एलबम में रागिनी का गाना इंटरनेट पर जमकर ट्रेन्ड कर रहा है. रिलीज के 3 तीन दिनों के अंदर इस सॉन्ग को 34 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है. वहीं इस सांग को 2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं.
कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा?
हनी सिंह के गाने से फेमस हुई रागिनी विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की हैं. अपने घर में रागिनी ही नहीं उनके परिवार के सभी लोग मंदिर और सड़क पर हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाते हैं. इसी से रागिनी और उनके घर का भरण-पोषण होता है. रागिनी शादी- मुंडन समेत अन्य आयोजनों में अवधी, भोजपुरी और भोजपुरी गजल गाती हैं.
खेसारी लाल यादव ने किया वादा
रागिनी कोरोना महामारी के दौरान हारमोनियम पर एक गाना गाते हुए वायरल हो गई थीं. लेकिेन उस वक़्त उन्हें को कोई बड़ा मौका नहीं मिला था. सॉन्ग वायरल होने के बाद से रागिनी ने कई इंटरव्यू दिए हैं. जिसमें रागिनी ने बताया है कि लोग तारीफ तो करते थे और मुझे मौका देने का वादा भी करते थे जिसमें भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव भी थे. रागिनी बताती हैं जब किसी से मौका नहीं मिला तो मैंने अपने गाने यू्ट्यूब चैनल पर डालने शुरू कर दिए. रागिनी अपने कुछ म्यूजिक वीडियोज में गाने के साथ एक्टिंग भी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय! BJP के ये 7 नेता बन सकते हैं मंत्री
नहीं पता था कि हनी सिंह के साथ काम करने का मौका मिला
गोरखपुर की रहने वाली रागिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि सिंगर हनी सिंह की टीम से विनोद वर्मा का उनके पास फोन आया था. विनोद वर्मा ने रागिनी से बस इतना बताया था कि उन्हें बॉलीवुड में गाना गाने का मौका मिला रहा है. रागिनी ने आगे कहा- ‘मुझे जब ऑफर आया तब ये नहीं पता था कि हनी सिंह सर के साथ मेरा गाना होगा. गाना फाइनल होने के बाद टीजर आने पर मुझे ये बताया गया कि वो गाना हनी सिंह के साथ है, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ.’