Raj Kapoor: एकदम टूट गए थे, खुद को घंटों बाथरूम में रखते थे बंद… किस एक्ट्रेस के प्यार में राज कपूर का हो गया था ये हाल?
‘मेरा नाम जोकर’, ‘संगम’, ‘बॉबी’, ‘दिवानी’, ‘प्रेम रोग’ और न जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में, जिनकी गिनती करने बैठो तो उंगलियां कम पड़ जाए. सुपरहिट फिल्मों की इतनी बड़ी लिस्ट शायद ही किसी ने कायम किया होगा. रोमांटिक फिल्मों को हिट बनाने वाले राज कपूर खुद प्यार में बहुत टूटे हुए थे. प्यार में मिले धोखे से वह इतना बिखर गए थे कि वह डिप्रेशन के शिकार हो गए थे. जिस एक्ट्रेस के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उनकी जोड़ी आग लगाती थी, वहीं जोड़ी रियल लाइफ में टूट गई थी. जी हां हम बात राज कपूर के साथ एक्ट्रेस नरगिस की जोड़ी की बात कर रहे हैं.
अपने समय से लेकर अभी तक राज कपूर का नाम फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़े ब्रांड से कम नहीं है. हिंदी सिनेमा के बेताज बादशाह कहे जाने वाले राज कपूर जितने जिंदा दिल थे उतने ही टूटे हुए भी थे. फिल्मों के अलावा वह अपने पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहा करते थे. जब हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस नरगिस से राज कपूर का नाम जुड़ा था, तब इनके साथ की फिल्में हिट हुआ करती थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था.
बाथरूम में रट थे राज कपूर
फिल्म ‘आवारा’, ‘अनाड़ी’, ‘चोरी-चोरी’ जैसी कई फिल्में हैं, जिनमें राज कपूर और नरगिस की जोड़ी एक साथ नजर आई थी. रील लाइफ जोड़ी कब रियल लाइफ कपल बन गई किसी को पता ही नहीं चला. उस वक्त हर जगह एक ही चर्चा होती थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. ऐसा कहा जाता था कि दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे, लेकिन दोनों शादी नहीं कर पाए.
सुनील दत्त से नरगिस ने कर ली शादी
जहां दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट थी, पर रियल लाइफ में सब उलट हुआ. साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली, जिसके बाद राज कपूर बुरी तरह टूट गए थे. राज कपूर ने नरगिस की शादी को धोखा बताया था. इसके बाद राज कपूर खुद को संभाल ही नहीं पाए थे.
मधु जैन की किताब ‘The Kapoors: The First Family of Indian Cinema’ में इस बात का जिक्र किया गया है. राज कपूर के मुताबिक, उन्हें धोखा मिला था. ऐसे में वो इतने परेशान हो गए थे कि बाथरूम में जाकर रोते थे और खुद को ही सिगरेट से जलाया करते थे. इस दौरान राज कपूर डिप्रेशन में चले गए थे. वह खुद को बाथरूम बंद कर के घंटों रोया करते थे.
मधु जैन की किताब के मुताबिक, नरगिस से ब्रेकअप के बाद राज कपूर ने एक पत्रकार को कहा था कि, दुनिया वाले उन्हें कहते हैं कि नरगिस को उन्होंने निराश किया है. पर सच्चाई यह है कि उसने मुझे धोखा दिया है. नरगिस की शादी की खबर सुनते ही राज कपूर अपने दोस्तों के सामने ही रो पड़े थे. दर्द बर्दाश्त करने के लिए वह खुद को हर्ट करते थे. इसके लिए वह जलती हुई सिगरेट से खुद को जलाया करते थे.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित लड़ेंगे चुनाव, क्या मां की हार का ले पाएंगे बदला?
नशे की लगी थी लत
इसके साथ ही राज कपूर काफी शराब भी पीने लगे थे. इसके चलते पत्नी कृष्णा कपूर और घरवाले भी परेशान हो गए थे. उनकी पत्नी ने रुबेन से कहा था कि- ‘शराब के नशे में धुत होकर आते हैं और बाथटब में बेहोश होकर गिर जाते हैं. रात भर फूट-फूटकर रोते हैं और हर रात यही सब होता है.’
मधु जैन ने आगे अपनी कितना में लिख है कि नरगिस राज कपूर की सच्ची मोहब्बत थीं और वो उनसे शादी के लिए पत्नी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे. राज कपूर ने नरगिस के खिलाफ कभी भी सार्वजनिक मंच पर एक शब्द नहीं तक नहीं बोले थे. राज कपूर का मानना था कि नरगिस के भाइयों ने ही उन दोनों के बीच दरार पैदा करवाई थी. जिसके बाद नरगिस से सुनील दत्त से शादी कर ली थी.