‘एक्ट्रेसेस दारू पीती हैं, सिगरेट पीती हैं…’, शिल्पा शेट्टी के साथ रिश्ते पर खुश नहीं थे Raj Kundra के पिता, जानें कैसे बदला मूड

Shilpa Shetty: राज कुंद्रा ने फराह खान के व्लॉग में बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को शिल्पा शेट्टी से शादी करने की इच्छा जताई, तो उनके पिता ने कथित तौर पर इस रिश्ते के लिए सहमत नहीं थे.
Raj Kundra with Shilpa Shetty

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने हाल ही में अपनी और शिल्पा की लव स्टोरी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया. राज ने बताया कि जब उन्होंने शिल्पा को डेट करना शुरू किया, तो उनके पिता शुरुआत में इस बात से काफी उत्साहित थे कि उनका बेटा एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में है. हालांकि, बाद में उनके पिता का रिएक्शन बदल गया. जिसने राज को हैरान कर दिया.

शादी से पहले राज के पिता का रिएक्शन

राज कुंद्रा ने फराह खान के व्लॉग में बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को शिल्पा शेट्टी से शादी करने की इच्छा जताई, तो उनके पिता ने कथित तौर पर कहा- ‘एक्ट्रेसेस दारू पीती हैं, पार्टी करती हैं, और उनका लाइफस्टाइल अलग होता है.’ वे इस रिश्ते के लिए सहमत नहीं थे. इसका कारण था कि राज के पिता, जो लंदन में एक बस कंडक्टर रह चुके थे, एक मिडिल-क्लास पारिवारिक पृष्ठभूमि से थे और बॉलीवुड की चकाचौंध भरी जिंदगी से वाकिफ नहीं थे.

उन्होंने आगे बताया- ‘मेरे पापा का ऐसा होता था कि अरे यार क्या एक्ट्रेसेस के साथ लग गया है?’ लेकिन राज ने हमेशा इस बात पर जोर किया कि कोई भी धारणा बनाने से पहले एक बार उनके पिता शिल्पा से मिलें. इसके बाद जब उनके पिता एक्ट्रेस से मिले तो उनकी वो धरना और सभी शक खत्म हो गए. राज कुंद्रा ने मजाकिया लहजे में कहा- ‘वो शिल्पा से मिले और कहा- ‘तू जा साइड में, हम अब लाइव बात करेंगे.’

शिल्पा और राज की प्रेम कहानी

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुलाकात 2007 में हुई थी, जब शिल्पा ने यूके के रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ जीता था. राज, जो उस समय एक सफल बिजनेसमैन थे, शिल्पा से मिले और दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के समय शिल्पा पहले से ही बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने ‘बाजीगर’, ‘धड़कन’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था.

पिता की नाराजगी और फिर स्वीकृति

राज के पिता की शुरूआती नाराजगी के बावजूद, राज ने शिल्पा के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. उनकी सादगी और प्रोफेशनलिज्म ने आखिरकार राज के परिवार का दिल जीत लिया. शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी का फैसला सिर्फ प्यार और आपसी समझ पर आधारित था, न कि पैसों पर. उन्होंने कहा- ‘अगर पैसों के लिए शादी करनी होती, तो मेरे पीछे कई अमीर लोग थे, लेकिन मैंने राज को उनके व्यक्तित्व के लिए चुना.’

राज कुंद्रा की पहली शादी

राज कुंद्रा की शिल्पा से दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी कविता कुंद्रा ने शिल्पा पर उनके घर को तोड़ने का आरोप लगाया था. कविता ने दावा किया था कि राज और शिल्पा का रिश्ता उनकी शादी टूटने का कारण बना. हालांकि, राज ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि कविता का उनकी बहन के पति के साथ अफेयर था, जिसके कारण उनकी शादी टूटी. इस विवाद ने भी शिल्पा और राज की शादी को सुर्खियों में ला दिया था.

यह भी पढ़ें: आपकी इन फेवरेट हॉलीवुड मूवीज के नहीं बनेंगे सीक्वल, जानिए नाम

शिल्पा का जवाब

शिल्पा शेट्टी ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर उठने वाले सवालों का मजबूती से जवाब दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ‘लोगों ने मेरे बारे में कई तरह की बातें कीं, लेकिन मैंने कभी पैसों या किसी और कारण से अपने फैसले नहीं लिए.’ शिल्पा अपनी फिटनेस, योगा और सकारात्मक सोच के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने अपने करियर और निजी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना किया है.

ज़रूर पढ़ें