फिल्ममेकर Rajkumar Santoshi को 2 साल की सजा, अब क्या अधर में लटक जाएगी सनी देओल की ‘लाहौर 1947’?
Rajkumar Santoshi: फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में जामनगर कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने संतोषी को 2 करोड़ रुपये भरने का आदेश किया है. दरअसल, राजकुमार संतोषी ने जामनगर के एक बिजनेसमैन से 1 करोड़ रुपये उधार लिए थे. उन्होंने समय रहते उधार लिए रुपये नहीं चुकाए. ऐसे में अशोक लाल ने राजकुमार पर जामनगर की कोर्ट में मामला दर्ज कराया था.
कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा
इसी मामले में जामनगर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. अशोक लाल के वकील ने बताया कि एक समय था जब राजकुमार और बिजनेसमैन दोनों दोस्त थे. यह मामला 2015 का है जब संतोषी ने बिजनेसमैन दोस्त से 1 करोड़ रुपये उधार लिए थे.
2019 में हुआ था चेक बाउंस
साल 2019 में बिजनमैन दोस्त अशोक लाल को संतोषी ने पैसा चुकाने के लिए 10 लाख रुपये के 10 बैंक चेक दिए थे. लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए थे. इस मामले में अशोक ने राजकुमार संतोषी से कई बार संपर्क करना चाहा लेकिन नहीं हो पाया, फिर कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद लगभग 18 बार सुनवाई में संतोषी नहीं पहुंचे.
लाहौर 1947 को लेकर चर्चाओं में संतोषी
इधर राजकुमार संतोषी सालों बाद अपनी फिल्म लाहौर 1947 को लेकर खबरों में बने हुए हैं, जिसमें आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस जुड़ा हुआ है. फिल्म में लीड रोल करेंगे गदर-2 फेम सनी देओल. अब संतोषी को 2 साल की जेल की सजा हो चुकी है और 2 करोड़ का जुर्माना. ऐसे में कहीं ना कहीं फिल्म का काम अटक सकता है. हालांकि, इसको लेकर पुख्ता बातें सामने नहीं आई हैं. बता दें कि सनी देओल के साथ संतोषी ने घातक और दामिनी जैसी फिल्में दी हैं.