ब्रेक के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहीं Rani Mukarji, 2026 में रिलीज होगी ‘Mardaani 3’

Mardaani 3: यश राज फिल्म्स एक बार फिर Rani Mukarji के साथ काम करने जा रहा है. यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है जो फिल्म 'मर्दानी' की तीसरी कड़ी को जोड़ता है.
Mardaani 3

'मर्दानी 3' का पोस्टर हुआ रिलीज

यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने रानी मुखर्जी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. रानी मुखर्जी फिर से एक बार अपने धासू अवतार में पर्दे पर आने वाली हैं. क्योंकि यश राज फिल्म्स एक बार फिर Rani Mukarji के साथ काम करने जा रहा है. यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्टर शेयर किया है जो फिल्म ‘मर्दानी’ की तीसरी कड़ी को जोड़ता है. ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) फिल्म में एक बार फिर से रानी मुखर्जी पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएगीं.

रानी का फिर दिखेगा पुलिसिया अवतार

रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साहसी पुलिस अधिकारी के रुप में नजर आएगीं. फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर रानी मुखर्जी के ‘मर्दानी 3’ का पहला लुक लोगों के साथ शेयर किया है. मेकर्स ने जानकारी दी है कि यह फरवरी 2026 में रिलीज होगी. फिल्म मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें रानी मुखर्जी काले रंग की शर्ट और नीली जींस पहने और हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहीं हैं. यश राज फिल्म्स ने ‘मर्दानी 3’ का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू! होली पर फिर अच्छाई बुराई से लड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.’ रानी मुखर्जी के चाहने वालो ने इस पोस्ट पर खुशी जाहिर की है. रानी के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

फर्स्ट लुक पर यूजर्स ने दिए रिएक्शन

रानी मुखर्जी के फैंस ने ‘मर्दानी 3’ के पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- ‘शिवानी शिवाजी रॉय इज बैक’. एक अन्य यूजर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- ‘क्या बात है, इंतजार है. रानी मैम की शानदार परफॉर्मेंस का.’ इस तरह के कमेंट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रानी मुखर्जी के फैंस इस फिल्म का कितनी बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं.

फरवरी 2026 में रिलीज होगी फिल्म

‘मर्दानी’ साल 2014 और ‘मर्दानी 2’ 2019 में रिलीज हुई थी. ‘मर्दानी’ के इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए यश राज फिल्म्स ‘मर्दानी 3’ को बड़े पर्दे पर ला रही है. मेकर्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज होने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. बता दें कि साल 2026 में 4 मार्च को होली है. इससे पहले शुक्रवार यानी कि 27 फरवरी को रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में सिनेमाघरों में एंट्री करेंगी. ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ ने अपने समय बाक्स ऑफिस में अच्छी खासी कमाई की थी. मेकर्स उम्मीद लगा रहे हैं कि ‘मर्दानी 3’ भी बाक्सऑफिस पर हिट होगी.

ज़रूर पढ़ें