Ranveer Allahbadia Controversy: अश्लील टिप्पणी के बाद हुई FIR तो रणवीर अल्लाहबादिया को सताने लगा जेल का डर! अब मांग रहे माफी
रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है
Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के द्वारा दी गई अश्लील टिप्पणी लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. मां-बाप के इंटीमेसी पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट पर उनके खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज किया गया है. ट्रोलिंग और शिकायत दर्ज होने के बाद उनके फॉलोअर्स में भरी कमी देखने को मिली है. इतना कुछ होने के बाद अब रणवीर माफी मांग रहे हैं. रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस और दर्शकों ने माफी मांगी है.
बता दें कि फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में ने शो में फेमस कॉमेडियन समय रैना के शो में पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता के इंटीमेसी से जुड़ा एक अभद्र सवाल पूछ दिया. रणवीर ने पूछा- क्या आप अपने माता पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते देखना पसंद करेंगे ? या क्या आप उन्हें जॉइन करना चाहेंगे. आपके पास ये दो ऑप्शन हैं, इनमें से कोई एक चुनिए.
फिर क्या था समय रैना के शो पर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा पूछे गए इस सवाल का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. बवाल बड़ा तो उनके फॉलोअर्स की संख्या हर जगह कम होने लगी. मुंबई में रणवीर, समय रैना और शो के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वहीं कई लोग उनके खिलाफ करवाई की मांग भी कर रहे हैं.
बवाल पर क्या बोले अल्लाहबादिया?
फूहड़ और अश्लील कमेंट वाले बवाल के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है. वीडियो जारी कर रणवीर ने कहा- “मेरा कमेंट बहुत गलत था और वो फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरा काम नहीं है और ना ही मेरे बस की बात है. मैं बस आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं. मैं आप लोगों को किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता, सिर्फ मैं सभी से माफी मांगने आया हूं.”
यह भी पढ़ें: Mrs Review: मौन बलिदानों और बंधनों को तोड़ने की मार्मिक कहानी Mrs.
फ्रीडम ऑफ़ स्पीच की भी मर्यादाएं हैं- CM फडणवीस
इधर, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. CM फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “मुझे पता चला है कि भद्दे तरीके से चीजों को चलाया गया है, जो बिल्कुल गलत है. फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है, जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैं. ये ठीक नहीं है, हर किसी की मर्यादाएं हैं. अश्लीलता के खिलाफ भी नियम बनाए गए हैं, यदि कोई उसको पार करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
लोगों ने शो बैन करने की मांग की
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोग रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ गुस्से से भर गए हैं. लोगों ने बड़ी संख्या में रणवीर अल्लाहबादिया को अनसबस्क्राइब करना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 घंटे में रणवीर अल्लाहबादिया को 1.5 लाख लोगों ने अनसबस्क्राइब कर दिया है. वहीं कई लोग समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं.