‘मैं शादी और बच्चे नहीं कर सकता…’, स्क्रीनशॉट शेयर कर निक्‍की शर्मा ने खोली Ex बॉयफ्रेंड रणवीर इलाहाबादिया की पोल

Ranveer Allahbadia Chat Leaked : रणवीर ने दिवाली के मौके पर कुछ अपनी रियल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन फोटोज के बीच में ही उन्होंने कुछ एआई फोटोज भी शामिल की थीं.
Nikki Sharma Ranveer Allahbadia leaked chat viral Bollywood news

रणवीर इलाहाबादिया और निक्‍की शर्मा

Ranveer Allahbadia Ex Girlfriend: जाने-माने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इस समय अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रणवीर ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में लोगों का ध्यान उन फोटोज ने खींचा है जो एआई द्वारा बनाई गई हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने इन फोटोज को शेयर करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. हालांकि, उनकी तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन फैंस फोटोज को देखकर उनका नाम जुही भट्ट के साथ जोड़ रहे हैं. इसी बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने भी एक पोस्ट करके रणवीर की पोल खोल दी, जिसे लेकर अब चर्चा तेज हो गई है.

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी एआई इमेज पोस्ट की वैसे ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करके रणवीर की पोल खोलकर रख दी. निक्की के द्वारा शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. देखते ही देखते स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. स्क्रीनशॉट में रणवीर और निक्की की चैट थी, जिसने दोनों के डर्टी सीक्रेट का फैंस के सामने खुलासा कर दिया.

स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

निक्की शर्मा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया था उसमें लिखा है, ‘मैं सदमे में हूं, हमेशा दिखावा करना.. वो कुछ महीनों के लिए अच्छा रहेगा और फिर कहेगा, मुझे ट्रॉमा है. मैं शादी और बच्चे नहीं कर सकता.’ निक्की ने इस स्क्रीनशॉट को उस समय शेयर किया जब रणवीर ने अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर कंफर्म किया है. हालांकि, इस पोस्ट में निक्की ने किसी का भी नाम नहीं लिया है. लेकिन लोग इस स्क्रीनशॉट को रणवीर से जुड़ा हुआ ही बता रहे हैं. अब देखना होगा कि निक्की के इस पोस्ट पर रणवीर का क्या रिएक्शन होता है.

ये भी पढे़ं- Param Sundari OTT Release: अब ‘परम सुंदरी’ देखने के लिए नहीं चुकाने होंगे पैसे, इस दिन से फ्री में देख पाएंगे

रणवीर ने कंफर्म किया रिलेशन?

रणवीर ने दिवाली के मौके पर कुछ अपनी रियल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन फोटोज के बीच में ही उन्होंने कुछ एआई फोटोज भी शामिल की थीं, जिनमें कपल फोटो भी दिखाई दी. इन फोटोज को लेकर फैंस का कहना है कि रणवीर ने दिवाली के दिन अपना रिलेशन कंफर्म कर दिया है. फैंस कह रहे हैं कि जुही रणवीर के घर की सजावट कर रही हैं, जिसका एआई फोटो बनाकर रणवीर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ज़रूर पढ़ें