Ranveer Allahbadia की विवादित टिप्पणी पर सीएम फडणवीस ने कही कार्रवाई की बात, इंडियाज गॉट लैटेंट के सेट पर पहुंची मुंबई पुलिस
सोशल मीडिया की दुनिया में जाना माना नाम है BeerBiceps
Ranveer Allahbadia: कंटेंट क्रिएटर अवार्ड से नवाजे गए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. खुद को आध्यात्म से जुड़ा हुआ बताने वाले रणवीर अक्सर विवादों से घिरे नजर आते हैं. इस बार भी वो अपने टिप्पणी के कारण विवादों में घिरे हुए हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर अपने दिए हुए कमेंट के कारण वो विवादों में फंस गए हैं. विवाद भी ऐसा कि लोग उनके ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कंटेंट क्रिएटर अवार्ड से नवाजे गए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. खुद को आध्यात्म से जुड़ा हुआ बताने वाले रणवीर अक्सर विवादों से घिरे नजर आते हैं. इस बार भी वो अपने टिप्पणी के कारण विवादों में घिरे हुए हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर अपने दिए हुए कमेंट के कारण वो विवादों में फंस गए हैं. विवाद भी ऐसा कि लोग उनके ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया की दुनिया में जाना माना नाम BeerBiceps यानी रणवीर अल्लाहबादिया. फेमस यूट्यूबर रणवीर एक बड़े यूट्यूबर हैं. उन्होंने देश के बड़े बड़े नेताओं का पॉडकास्ट किया है. वह अक्सर सनातन धर्म, अध्यात्म और हिंदुत्व की बात करते हैं. फेमस होने के कारण वो अक्सर सुर्ख़ियों में भी रहते हैं. पिछले साल उनका यूट्यूब चैनल BeerBiceps पर साइबर अटैक कर उसे हैक कर लिया गया.
हैकर्स ने रणवीर के दोनों Youtube चैनलों को हैक कर उसका नाम बदला और फिर कई सारे वीडियो भी डिलीट कर डाले. हैकर्स ने रणवीर के BeerBiceps नाम के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर Elon.trump.tesla_live2024 कर दिया गया है. वहीं, उनके निजी चैनल का नाम Tesla.event.trump_2024 कर दिया.
पिछले साल यानी सितंबर 2024 में जब रणवीर का दोनों यूट्यूब चैनल हैक हुआ तो हैकर्स ने नाम बदलने के साथ साथ चैनलों पर मौजूद सभी इंटरव्यू और पॉडकास्ट भी डिलीट कर दिए. इसके बाद हैकर्स ने डिलीट वीडियोज की जगह एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के पुराने लाइव इवेंट्स के स्ट्रीम्स लगा दिए.
यह भी पढ़ें: “कद्दू भी नहीं फोड़ पाई…”, कांग्रेस-AAP की आपसी लड़ाई ने BJP को दिलाई दिल्ली,’सामना’ में शिवसेना ने कसा तंज
बता दें कि रणवीर को हाल ही में पीएम मोदी से क्रिएटर अवार्ड भी मिला था. लेकिन रणवीर के विवादित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स पीएम मोदी द्वारा दिए जाने वाले अवॉर्ड योग्य हैं. कई लोग रणवीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और कुछ तो FIR तक दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जो बेस्ट क्रिएटर का अवॉर्ड उन्हें पीएम मोदी द्वारा मिला था उसे भी वापस ले लेना चाहिए.
किस तरह के कंटेंट करते हैं क्रिएट?
रणवीर अल्लाहबादिया के चैनल पर कंटेंट की बात करें तो वह फिटनेस, सेल्फइंप्रूवमेंट, मोटिवेशन जैसे सब्जेक्ट पर पॉडकास्ट और इंटरव्यू के कंटेंट क्रिएट करते हैं.