रणवीर सिंह बनेंगे खुफिया एजेंट, ‘धुरंधर’ में नजर आएगा जबरदस्त एक्शन

रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म धुरंधर में एक खुफिया एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे. 'धुरंधर' में रणवीर के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार अभिनेताओं ने भी अभिनय किया है. रणवीर की नई फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी उत्सुकता है.
Ranveer Singh will be seen in the role of an intelligence agent in 'Dhurandhar'.

रणवीर सिंह 'धुरंधर' में एक खुफिया एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे.

Ranveer Singh In ‘Dhurandhar’: रणवीर सिंह हमेशा अपने एनर्जेटिक किरदारों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वे एक इंटेंस और गंभीर खुफिया एजेंट के रूप में नजर आएंगे. उनके किरदार में गहराई और देशभक्ति की झलक मिलेगी, जो फिल्म को और भी रोमांचक बनाएगी. रणवीर ने इस फिल्म के लिए खास तैयारी की है, जिसमें मार्शल आर्ट, गन-हैंडलिंग और रणनीतिक युद्ध तकनीकों की ट्रेनिंग शामिल है.

कई दिग्गज एक्टर नजर आएंगे


‘धुरंधर’ में रणवीर के अलावा बॉलीवुड के कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार अभिनेताओं की मौजूदगी फिल्म को और भी ज्यादा भव्य बनाएगी. इन सभी की भूमिकाएं फिल्म की कहानी में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाने वाली होंगी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ‘धुरंधर’ एक क्लासिक मल्टी-स्टारर थ्रिलर बनने जा रही है. फिल्म की शूटिंग कई इंटरनेशनल लोकेशन्स पर की गई है, जिनमें अमृतसर, थाईलैंड, कनाडा और मुंबई शामिल हैं. इससे साफ है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और बड़े स्तर के लोकेशन शॉट्स देखने को मिलेंगे.

असली कहानी पर बेस्ड होगी ‘धुरंधर’


हाल ही में पाकिस्तान में एक हाई-प्रोफाइल हत्या हुई थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘धुरंधर’ की कहानी इन्हीं वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हो सकती है. हालांकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आदित्य धर की पिछली फिल्म ‘उरी’ भी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित थी, इसलिए यह अनुमान गलत नहीं लगता. अगर फिल्म में वास्तविक घटनाओं की झलक देखने को मिलती है, तो यह दर्शकों के लिए और भी ज्यादा रोमांचक होगी.

अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं आदित्य धर


फिल्म के बारे में तो काफी कुछ सामने आ चुका है, लेकिन रिलीज़ डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार होगी. आदित्य धर की फिल्मों में एक खास बात होती है—देशभक्ति, इंटेंस ड्रामा, और हाई-ऑक्टेन एक्शन. ‘धुरंधर’ में भी यही सब देखने को मिलेगा, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हो सकती है.

ज़रूर पढ़ें