Ranveer Allahbadia का मुंह काला करने वाले को 1 लाख का ईनाम, अश्लील टिप्पणी पर भड़की राष्ट्रीय सनातन सेना
रणवीर अल्लाहबादिया के फूहड़ टिप्पणी से राष्ट्रिय सनातन सेना भड़क गई है
Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा एक शो में की गई अश्लील टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा. कई राज्यों में FIR दर्ज होने से लेकर NHRC द्वारा इस मामले में संज्ञान भी लिया गया है. लोग रणवीर के इस टिप्पणी पर अब भी भड़के हुए हैं. आम से लेकर खास तक रणवीर के सपोर्ट में कोई नहीं उतरा है. वहीं अब इस फूहड़ टिप्पणी से राष्ट्रिय सनातन सेना भड़क गई है. राष्ट्रीय सनातन सेना ने वीडियो जारी कर कहा है कि जो भी व्यक्ति रणवीर का मुंह काला करेगा उसे एक लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
एक लाख के इनाम की घोषणा
फेमस कॉमेडियन समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ पर गेस्ट जज के रूप में आए रणवीर अल्लाहबादिया पर हर कोई भड़क रहा है. अब इस लिस्ट में राष्ट्रीय सनातन सेना भी शामिल हो गई है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर ऐलान किया है कि रणवीर का मुंह जो भी व्यक्ति काला करेगा उसे एक लाख रुपये नकद देने की घोषणा की है.
राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती शुक्ला ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- “रणवीर अल्लाहबादिया पर भड़की राष्ट्रीय सनातन सेना…रणवीर का मुंह काला करने वाले को एक लाख देने की घोषणा की….रणवीर का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर घुमाने का संकल्प लिया…साथ ही पूरे देश में जन आंदोलन चला कर पुतला फूका जाएगा.
यह भी पढ़ें: माफी मांगना भी नहीं आया काम, अश्लील टिप्पणी पर रणवीर अल्लाहबादिया की बढ़ीं मुश्किलें, कई राज्यों में FIR दर्ज
बी पराक ने कैंसिल किया पॉडकास्ट
पेरेंट्स के इंटिमेसी पर किये गए भद्दे कमेंट वाले विवाद के बाद पॉपुलर पंजाबी सिंगर बी प्राक ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- मैं बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया है. इसका कारण उनकी गिरी हुई मानसिकता है. समय रैना के शो में कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है.
यूट्यूब से हटा विवादित एपिसोड
‘IGL’ शो के जिस एपिसोड में ये विवादित टिप्पणी वह 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है.