RJ महवश के लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, चहल से जोड़ने लोग, यूजर्स बोले- आखिर कब तक छुपाओगे?

इस बीच महावश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसके बाद चहल और उनके रिश्ते की चर्चा को हवा देदी. सोशल मीडिय पर लोग इस पर तरह-तरह की राय दे रहे हैं.
Yuzi Chahal

युजवेंद्र चहल और महावश

Yuzi Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हाल ही में धमश्री वर्मा सो तलाक हो गया था. दोनों ही तीन साल की शादी के बाद अगल हो गए. इस दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महावश के साथ चहल के रिशते की चर्चा ही चरम पर थी. दोनों दुबई में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भी साथ दिखे थे. चहल फिलहाल पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल खेल रहे हैं. इस बीच महावश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसके बाद चहल और उनके रिश्ते की चर्चा को हवा देदी. सोशल मीडिय पर लोग इस पर तरह-तरह की राय दे रहे हैं.

महावश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो स्वमिंगपूल में नजर आरही है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मुझे स्विम करते टाइम लगता है मैं कर कर के बहुत आगे निकल गई हूं. फिर मुड़ के देखती हूं तो उसी जगह पड़े फच-फच कर रही होती हूं.”

लोग लगा रहे कयास

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग दावा करने लगे की वे लखनऊ में हैं. क्योंकि चहल भी लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच खेलने लखनऊ पहुंचे थे. लोग दावा कर रहे हैं कि चहल और महावश दोनों साथ हैं. दोनों एक रिलेशन में हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ये वीडियो लखनऊ का नहीं है. इसके साथ कई लोगों ने इसे एक संयोग बताया.

चहल-धनश्री का हुआ तलाक

हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया था. दोनों की 2020 में शादी हुई थी. लेकिन वे शादी के कुछ समय बाद ही अलग रहने लगे. चहल ने धनश्री को एलिमनी में 4.75 करोड़ रुपये दिए. तलाक के बाद धनश्री ने एक म्युजिक वीडियो में चहल को बेबफा बताया.

यह भी पढ़ें: 8 साल बाद फवाद कर रहे बॉलीवुड में वापसी, वाणी संग फरमाएंगे इश्क

ज़रूर पढ़ें