चहल ने धोनी को किया ऑउट, स्टेडियम में झूमती दिखीं महावश, वीडियो वायरल

चहल के कैच के बाद महावश का रिएक्शन वायरल
PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. पंजाब ने इस मैच में सीएसके को 18 रन से मात दी. पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने महेंद्र सिंह धोनी का शॉर्ट फाइन लेग पर कैच पकड़ कर मैच से बाहर कर दिया. इसके बाद पंजाब के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई. वहीं दूसरी ओर स्टेडियम में मौजूद मशहूर रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महावश खुशी से उछल पड़ी.
आपको बता दें कि चहल और महावश को लेकर यह कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि दोनों में से किसी ने नहीं की है. इसी साल फरवरी में चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक लिया है. चहल और धनश्री की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन पांच साल में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
चहल के कैच के बाद झुमी महावश
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने गेंद से कोई खास योगदान नहीं दिया. गेंदबाजी में चहल ने एक ही ओवर फेंका. जिसमें 9 रन दिए और कोई विकेट नहीं निकाला. चहल की फील्डिंग इस मैच में काफी खराब रही. उन्होंने कॉनवे के कई कैच गिरा दिए. लेकिन जब 19वें ओवर का पहली गेंद पर धोनी ने पीछे की ओर शोट खेला तो शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े चहल ने कोई गलती नहीं की और धोनी का कैच पकड़कर उन्हें ऑउट कर दिया. चहल के इस कैच को देखकर पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा भी काफी खुश दिखी. वहीं मैंच देख रहीं आरजे मैहवश इस कैच को देखकर उत्साहित हो गई और खुशी से उछल पड़ी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सबसे मंहगे लेग स्पिनर बने युजवेंद्र चहल
चहल को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. चहल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे स्पिनर हैं. लेकिन इस साल अब तक चहल अपने पुराने अंदाज में नजर नहीं आए हैं. चहल इससे पहले मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 163 मैचों में 206 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: चेन्नई के ख़िलाफ प्रियांश आर्य का तूफानी शतक, 39 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक
पंजाब किंग्स ने दर्ज की शानदार जीत
सीएसके के खिलाफ इस रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने 18 रन से दमदार जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने प्रियांश आर्या (106) और शशांक सिंह (53) की पारियों के दम पर 6 विकेट गवाकर 220 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. इसके जवाब में सीएसके की शुरुआत भी अच्छी रही. लेकिन आखिर में वह 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई.